
बंधवाड़ी टोल प्लाजा से गुजरने वाले लाखों लोगों को लंबे समय से फास्टैग सिस्टम के चालू होने का इंतजार था। अब लोगों में खुशी है कि सिस्टम चालू कर दिया गया। इससे अब ट्रैफिक का दबाव नहीं झेलना होगा। पैसे खर्च करने से लोग नहीं हिचकते हैं बशर्ते कि सुविधाएं बेहतर हो। रविवार को भी ट्रैफिक का दबाव कम नहीं रहता था।
गुरुग्राम। बंधवाड़ी टोल प्लाजा का फास्टैग सिस्टम शनिवार देर रात 12 बजे से चालू हो गया। इसके बाद से लेकर रविवार पूरे दिन एक बार भी टोल प्लाजा के दोनों तरफ ट्रैफिक का दबाव नहीं बना।
रविवार पूरे दिन टोल प्लाजा खाली-खाली दिखा क्योंकि जहां पहले लेन से एक मिनट में तीन से चार वाहन निकलते थे वहीं अब 12 से 15 वाहन निकलने लगे हैं। असली परीक्षा साेमवार को होगी क्योंकि पीक आवर यानी सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं शाम पांच बजे से रात नौ बजे के दौरान ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है।
- Log in to post comments