Skip to main content

साइबर ठगी का शिकार बने बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी, बिना ओटीपी क्रेडिट कार्ड से निकाले रुपये

साइबर ठगी का शिकार इस बार बुलंदशह के सदर विधायक प्रदीप चौधरी हुए हैं। क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर साइबर ठगों ने तीन बार करीब पौने तीन लाख रुपये के आसपास की ठगी की है। हैरानी की बात ये रही कि उनके पास ओटीपी भी नहीं आया। विधायक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना ने जांच शुरू की है।

बुलंदशहर। साइबर ठगों ने भाजपा के सदर विधायक के क्रेडिट कार्ड से दो लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। विधायक ने अज्ञात ठगों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके पास अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड है। पांच अगस्त को उनके मोबाइल पर कॉल करके कालर ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताया और अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी की।

विधायक प्रदीप चौधरी ने विश्वास करते हुए कॉलर को बैंक अधिकारी समझते हुए बात की। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक खाते से बिना किसी ओटीपी के आए तीन बार में 2,65,824 रुपये अन्य किसी खाते में स्थानांतरित हो गए। इसके बाद उन्होंने कॉल करने वाले से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल नहीं मिली। इसके बाद उन्हें इस ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर भी शिकायत दर्ज कराई।

साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज

एसएसपी श्लोक कुमार को भी मामले से अवगत कराया। इसके बाद विधायक ने अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी। विधायक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि विधायक की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। साइबर ठगों से जल्द रुपयों का वापस दिलाया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की जांच

जिले में कई लोगों को साइबर ठग निशाना बना चुके हैं। सदर विधायक को साइबर ठगों के शिकार बनाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं आमजन को भी पुलिस साइबर ठगों से ठगे गए रुपये वापस दिला चुकी है। हालांकि पुलिस साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है। पुलिस की माने, तो साइबर ठग देश के किसी दूसरे राज्य या विदेश मेें बैठकर साइबर ठगी करते है। साथ ही ये लोग अपना ठिकाना बदल लेते है। हालांकि साइबर ठगों के बैंक खातों को सीज कर पीड़ित की रकम वापस दिलाने में कामयाबी मिल जाती है। 

News Category