Skip to main content

 शाहरुख खान की फैन हैं कैराना सांसद इकरा हसन; बोलीं, लंदन में भी बॉलीवुड एक्टर के दीवाने

 समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन संसद में धर्मेंद्र प्रधान से भी तारीफ सुन चुकी हैं। लंदन से पढ़ाई करने वाली इकरा हसन कैराना में बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज और नवोदय विद्यालय खुलवाने के लिए संसद में खुलकर बोली थीं। इसक बाद उनका इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उनके पंसदीदा बॉलीवुड कलाकार के बारे में पूछा गया।

शामली। कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के सोशल साइट्स पर लाखों फैन है। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक उनको काफी पसंद करते है, लेकिन जब एक इंटरव्यू में इकरा हसन से फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे फेवरेट एक्टर शाहरुख खान है।

सांसद इकरा ने कहा कि शाहरुख खान के जैसी फिल्में आज तक कोई नहीं बना सका, मेरे अलावा भी उनके करोड़ों फैन है। सांसद बोलीं कि न केवल भारत जब मैं लंदन में रहती थी तो वहां भी लोग शाहरुख खान का जिक्र करते थे। जब-जब हिंदुस्तान का नाम लिया जाता था तो लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्मों की भी तारीफ करते थे।