भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होना है। यह 1991-92 सीजन के बाद पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ XI दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी।
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिय दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को ये सीरीज जीतनी जरूरी है। भारतीय टीम इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से एक टेस्ट मैच डे- नाइट खेलना है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होना है। यह 1991-92 सीजन के बाद पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ XI दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी।
भारतीय टीम की एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में मदद करने के लिए ये प्रैक्टिस मैच का कार्यक्रम जोड़ा गया है। इससे पहले ऐसा 2020-21 में हुआ था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 2020-21 में एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था, जहां टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने वह मैच 8 विकेट से गंवाया था।
भारत के लिए सीरीज का आगाज बहुत भयानक था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
India vs Australia Test Series 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- IND vs AUS 1st Test- पर्थ टेस्ट- 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024
- IND vs AUS 2nd Test-एडिलेड डे-नाइट टेस्ट- 6 से 10 नवंबर 2024
- IND vs AUS 3rd Test- ब्रिसबेन टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर 2024
- IND vs AUS 4th Test- मेलबर्न टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2024
- Log in to post comments