सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार Andhagan, पांच कारण जिनकी वजह से आपको जरूर देखनी चाहिए फिल्म
अंधगन एक तमिल फिल्म है जो बॉलीवुड फिल्म अंधाधुन की रीमेक है। त्यागराजन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रशांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक अंधे पियानोवादक के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के प्रोडक्शन का काम पिछले चार सालों से फंसा हुआ था और अब आखिरकार ये फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो रही है।
साल 2018 में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू स्टारर एक फिल्म आई थी नाम था अंधाधुन। अब लगभग इसके 6 साल बाद एक तमिल फिल्म आ रही है जो इसी फिल्म का रिमेक है। इस फिल्म का नाम है 'अंधगन' और ये 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर प्रशांत मुख्य भूमिका में हैं और साथ ही सिमरन, प्रिया आनंद और कार्तिक जैसे कलाकार भी नजर आए।
फिल्म लगभग 4 सालों से अंडर प्रोडक्शन थी और अब आखिरकार ये बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन ज्यादा स्क्रीन्स पर कब्जा करने के लिए इसे एक सप्ताह पहले ही रिलीज करने की योजना बनाई गई है। आइए आपको वो 5 कारण बताते हैं जिनकी वजह से आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।
क्यों खास है प्रशांत का काम?
प्रशांत को 1990 और 2000 के दशक के लीडिंग एक्टर के तौर पर जाना जाता है। 'अंधगन' के साथ वो एक मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर में उन्होंने आयुष्मान की तरह ही एक अंधे पियानोवादक का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए उनका डेडिकेशन और फिल्म के प्रमोशन में उनकी भागीदारी को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो बॉक्स ऑफिस पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए पूरी तरह स हैं।
पांच फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
अभिनेत्री सिमरन ओरिजनल फिल्म में नजर आए तब्बू के किरदार को निभाती नजर आएंगी जोकि एक नेगेटिव किरदार था। सिमरन और प्रशांत इससे पहले पांच फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सिमरन को उनके वर्सेटाइल किरदार के लिए जाना जाता है फैंस उन्हें तब्बू के रोल में ढलते देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
प्रिया आनंद करेंगी कमबैक
फिल्म में दूसरी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली अभिनेत्री प्रिया आनंद अपने किरदारों को लेकर बहुत सेलेक्टिव रहती हैं। उन्हें पिछले कुछ सालों में कोई भी फिल्म करते हुए नहीं देखा गया है। अंधगन उनके लिए कमबैक करने का एक बेहतर मौका हो सकता है। प्रिया इस फिल्म में राधिका आप्टे द्वारा निभाया गया रोल निभाएंगी।
संतोष नारायण का मनमोहक संगीत
इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर संतोष नारायणन शुरू से ही 'अंधगन' से जुड़े रहे हैं। फिल्म में उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा क्योंकि जिन सीन्स में डायलॉग नहीं हैं वहां पर इंटेसिटी क्रिएट करने के लिए बैकग्राउंड स्कोर का इस्तेमाल किया गया है। संतोष इस काम में परफेक्ट हैं।
अनुभवी अभिनेता और फिल्म निर्माता त्यागराजन इसके डायरेक्टर हैं। त्यागराजन एक्टर प्रशांत के पिता भी हैं। एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर ये साथ में उनकी 5वीं फिल्म है। त्यागराजन ने फिल्म की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास किया है। इसके ट्रेलर को देखकर पता लग रहा है कि त्यागराजन का अनुभव और समर्पण इसको वाकई निखारने का काम करेगा।
- Log in to post comments