जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सड़क किनारे मिला IED, प्रेशर कुकर में था फिट; बम स्क्वॉड ने किया डिफ्यूज
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam News) में प्रेशर कुकर के अंदर सुरक्षाकर्मियों को एक आईईडी बरामद हुआ इसके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रैफिक रोका गया और बम स्क्वॉड को बुलाया गया। फिलहाल आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। कुलगाम जिले के बलसू इलाके में एक सड़क किनारे यह संदिग्ध वस्तु के रूप में नजर आया था।
श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बलूसा के अंतर्गत गश्ती दलों की एक संयुक्त टीम को सड़क किनारे संदिग्ध हालत में आईईडी बरामद हुआ। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया।
इस संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के बलसू इलाके में एक सड़क पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पाया गया। जिसके बाद बलसू-परिगाम मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रेशर कुकर में लगे आईईडी का आज सुबह सुरक्षाबलों ने पता लगाया। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसे निष्क्रिय कर दिया है।
- Log in to post comments