Skip to main content

श्रीनगर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे पंजाब के दो लोग गिरफ्तार, दस्तावेज मांगने पर खुली पोल; जांच जारी

 पंजाब के दो युवक श्रीनगर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने पहुंचे। जम्‍मू कश्‍मीर ने जब दस्‍तावेज चेक किए तो पूरा सच सामने आ गया। इसके बाद तत्‍काल प्रभाव से दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। इससे पहले हुए आतंकी हमलों के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस पहले से ही सतर्क है।

श्रीनगर। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर श्रीनगर में घूम रहे पंजाब के दो युवकों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (Punjab People Arrest from Srinagar) किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बुधवार देर रात को डल झील के किनारे स्थित नेहरू पार्क के निकट तैनात पुलिसकर्मियों को दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। दोनों पुलिस की वर्दी में थे।

संदेह होने पर की पूछताछ

संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उनसे पूछताछ की। दोनों ने पहले खुद को पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब उनसे पहचान पत्र व बाकी दस्तावेज मांगे गए तो वे उल्टे-सीधे बयान देने लगे। इसके बाद दोनों को नेहरू पार्क थाने ले जाया गया।

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आए थे शख्‍स

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पंजाब के निवासी हैं और यहां फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आए थे। थाना प्रभारी शाह मुख्तार ने फिलहाल दोनों के नाम बताने से इन्कार करते हुए कहा कि उनसे पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि यहां आने का उनका क्या उद्देश्य था।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस सतर्क

जम्‍मू कश्‍मीर में बीते महीने हुए आतंकी हमलों से पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने इलाके के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है। साथ ही निर्देश भी दिए गए हैं कि अगर इलाके में कोई भी संदिग्‍ध दिखाई देता है तो सबसे पहले उसकी जानकारी नोट कर लें और बाद में पुलिस को जाकर सौंप दें।

News Category