जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध, CEC राजीव कुमार बोले- 9 पार्टियों से कर चुके हैं मुलाकात
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम किसी भी ताकतों को चुनाव को पटरियों से उतारने नहीं देंगे। हम जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम सुकून के साथ चुनाव संपन्न कराना चाहते हैं। सभी राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर तैयार है। हम भी पूरी तरह से तैयार हैं।
जम्मू:- मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार अभी जम्मू दौरे पर हैं। शुक्रवार को सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव को लेकर कई बड़े एलान किए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आंतरिक और बाहरी ताकतों को चुनाव को पटरी से उतारने नहीं देंगे।
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी पार्टियां जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने के लिए मजबूती से काम कर रही हैं। हम चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। सुरक्षा बल और प्रशासन भी तैयार है। हम 9 राजनीतिक दलों से मिल चुके हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी ने संतोष व्यक्त किया है।
सुकून से चुनाव हो- CEC
उ्न्होंने कहा कि सभी जल्द चुनाव के पक्ष में हैं। सभी राजनीतिक गतिविधियों और सुरक्षा के लिए समतल क्षेत्र की मांग कर रहे हैं। हमें यकीन है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विघटनकारी ताकतों को उचित जवाब देंगे। फेक न्यूज और गलत बयानबाजी पर रोक लगाई गई और कड़ी कार्रवाई की गई है। सुकून से चुनाव हो।
- Log in to post comments