Skip to main content

लखनऊ सुनील यादव

Century-Nainital Express: लखनऊ से पीलीभीत के लिए सेंचुरी एक्सप्रेस और काठगोदाम के लिए नैनीताल एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग की गई है। सांसदों ने यह मांग की है। 

लखनऊ से पीलीभीत के लिए सेंचुरी एक्सप्रेस और काठगोदाम के लिए नैनीताल एक्सप्रेस को फिर से चलाने की मांग की गई है, क्योंकि ये ट्रेनें यात्रियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रही हैं। इसके अतिरिक्त, काकोरी और मल्हौर स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने, भिटौली और जुगौली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने, लखनऊ जंक्शन पर कैबवे की जर्जर सड़क की मरम्मत करने और गोमतीनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन को जल्द पूरा करने की भी सिफारिश की गई है।

ये सुझाव राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को दिए गए हैं। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ मंडलीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में आयोजित इस बैठक में महाप्रबंधक सौम्या माथुर और डीआरएम गौरव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में अधिकारियों ने सांसदों और उनके प्रतिनिधियों को बताया कि ऐशबाग-मानक नगर बाईपास लाइन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। महाकुंभ के दौरान 3,000 से अधिक नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। साथ ही, 101.93 किमी लंबी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य भी पूरा हो चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे के 58 अमृत स्टेशनों में से लखनऊ मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थनगर, स्वामीनारायण छपिया और बलरामपुर का कार्य पूरा हो चुका है।

मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, बीकेटी स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने और रेलवे ट्रैक के किनारे सफाई का सुझाव दिया। लखनऊ के सांसद एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि ने गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की बात कही। इसके अलावा, गोमतीनगर स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और सेकेंड एंट्री का विकास कार्य तेजी से पूरा करने की भी मांग की गई। भिटौली और जुगौली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता जताई गई।

रेलकर्मियों के लिए ड्रेसकोड लागू करने का सुझाव
राज्यसभा सदस्य बृजलाल के प्रतिनिधि ने रेलकर्मियों के लिए ड्रेसकोड लागू करने, लखनऊ जंक्शन पर लगेज स्कैनर की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और स्टेशन एवं ट्रेनों में खाने की गुणवत्ता बनाए रखने का सुझाव दिया। राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम के प्रतिनिधि ने इटौंजा, झरेखापुर, ओयल, खीरीटाउन, देवकली हाल्ट को पुनः क्रॉसिंग स्टेशन बनाने की बात कही। राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के प्रतिनिधि ने मल्हौर रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने, 15010 पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस और 15082 गोमतीनगर गोरखपुर एक्सप्रेस को ठहराव देने की सिफारिश की। सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि ने लखनऊ से सवारी गाड़ियां चलाने और रेलवे की अतिरिक्त भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने का सुझाव दिया।

वंदे भारत और तेजस ट्रेनें चलाने की अपील
मंडलीय कमेटी के अध्यक्ष और डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने गोरखपुर-आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा रूट पर दोहरीकरण के सर्वे को शीघ्र पूरा करने, बहराइच-श्रावस्ती-भिनगा-खलीलाबाद नई रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण और सिद्धार्थनगर स्टेशन पर बौद्ध परिपथ के विकास की मांग की। उन्होंने गोरखपुर से सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर होते हुए दिल्ली के लिए वंदे भारत और तेजस ट्रेनें चलाने और सिद्धार्थनगर स्टेशन की सेकंड एंट्री बनाने की सिफारिश की। चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार बढ़नी रेलवे स्टेशन तक करने का भी सुझाव दिया गया।

News Category

Place