
बदायूं में विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक बकायेदारों के 126 कनेक्शन काटे। एसडीओ अमित कुमार ने बिजली चोरी और बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मिर्जापुर में 54 कनेक्शन काटे गए 7 के मीटर उखाड़े गए और 2 लाख रुपये की वसूली हुई। वहीं बरेली में मढ़ीनाथ विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने के कारण शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिसौली (बदायूं)। नगर में बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व अलग-अलग टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम के साथ जेई मियां कुरैशी ने घर-घर जाकर चेकिंग अभियान के दौरान 10 हजार से ऊपर के बड़े बकायादारों के 126 कनेक्शन काटे।
इस दौरान एसडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि बकायादारों और बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कटिया चोरी तथा बाईपास कनेक्शन से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जेई महेश तोमर ने अपनी टीम के साथ बाजार व कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया।
जेई महेश तोमर को देखते ही बाजार व कालोनियों में हड़कंप सा मच गया। इस छापामारी अभियान में स्मार्ट मीटर के सिटी इंचार्ज सचिन ठाकुर, सुपरवाइजर किशन सिंह, तकनीशियन अर्जुन तिवारी, कमलेश, अनिल यादव, राजेंद्र संगम, दीपक, विकास यादव, रूपेश कुमार, प्रियांशु मिश्रा, पिंटू यादव, सतेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
सात घरों से उखाड़े बिजली मीटर
वहीं मिर्जापुर में बिजली विभाग की टीम ने कलान के थाना रोड, बाजार रोड, बारखुर्द आदि स्थानों पर 10 हजार से ऊपर के 54 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। जबकि सात के मीटर उखाड़ लिए गए। जेई राम सुरेश व प्रभारी इंस्पेक्टर राम नरेश के नेतृत्व में चले इस अभियान के तहत 33 उपभोक्ताओं ने दो लाख रुपये का बिल जमा किया। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बिजली बिल न मिलने की दशा में 18001800440 पर शिकायत दर्ज करें।
मढ़ीनाथ उपकेंद्र से ठप रहेगी बिजली
बरेली में मढ़ीनाथ विद्युत उपकेंद्र पर पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि पांच एमवीए से 10 एमवीएम किए जाने का कार्य होने के कारण शुक्रवार को उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता महावीर सिंह ने बताया कि ओवरलोड की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षमता वृद्धि की जा रही है। उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि परिवर्तक बदल जाने के बाद आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
- Log in to post comments