
होली हर्षोल्लास और खुशियों से भरा त्योहार है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। वहीं इस खास मौके पर हमने बात की कुछ उभरते बॉलीवुड कलाकारों से और उनके होली खेलने के तरीके से। हमने उनसे प्रश्न किया कि अगर उन्हें अपने फेवरेट कलाकार को रंग भेजने का मौका मिले तो वो किसे और क्या रंग भेजेंगे।
होली का त्योहार भारतीय सिनेमा का अहम हिस्सा रहा है। फिल्मों में कई दिलचस्प मोड़ इसी त्योहार के आसपास दिखाए जाते रहे हैं। कुछ फिल्मों के बेहतरीन होली दृश्य नए कलाकारों के जेहन में बसे हैं। कुछ युवा कलाकार बता रहे हैं कि मौका मिले तो वे किस फिल्मी होली के दृश्य को दोबारा पर्दे पर जीवंत करना चाहेंगे...
शोले की होली है पसंदीदा
फिल्म लापता लेडीज फेम अभिनेत्री नितांशी गोयल को फिल्म शोले की होली बहुत पसंद है। वह कहती हैं, ‘मुझे होली मस्ती और ढेर सारे रंगों के साथ मनाना पसंद है। आमतौर पर प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलती हूं ताकि त्वचा और पर्यावरण को नुकसान ना हो। दोस्तों और परिवार के साथ हंसी-मजाक, गानों पर थिरकना और ढेर सारी मस्ती, यही मेरे लिए परफेक्ट होली होती है। मुझे फिल्म शोले में खेली गई होली के दृश्य बहुत मजेदार लगते हैं। अगर कभी मौका मिले तो मैं शोले के होली के दृश्यों को पर्दे पर दोबारा करना चाहूंगी। उसमें मैं बसंती की तरह मस्ती करूंगी। होली के दिन दिल खिल जाते हैं... गाने पर खूब डांस करूंगी।
पूरी इंडस्ट्री को भेजूंगी गुलाबी रंग
इस होली पर मैं पूरी इंडस्ट्री को गुलाबी रंग भेजना चाहूंगी, क्योंकि यह खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इसके साथ मैं यह कहना चाहूंगी कि सभी एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं और आगे बढ़ते रहें। पीले रंग को मैं अपनी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण मानती हूं। यह खुशियों, सकारात्मकता और ऊर्जा का प्रतीक है। मैं हमेशा अपने आसपास सकारात्मक माहौल बनाए रखना चाहती हूं, इसलिए यह रंग मुझे बहुत पसंद है। अगर मुझे कभी कैमरे के सामने होली सीन फिल्माने का मौका मिले तो मैं रितिक रोशन के साथ होली सीन करना चाहूंगी। उनकी ग्रेस और डांसिंग स्टाइल के साथ होली का मजा दोगुना हो जाएगा।’
दीपिका संग खेलूंगा होली!
हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज दुपहिया और फिल्म ऐ वतन मेरे वतन के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव खूब धूमधाम से होली खेलना पसंद करते हैं। वह कहते हैं,‘मूलत: मैं आगरा से ताल्लुक रखता हूं, हमारे यहां तो मिट्टी में लोटपोट होकर भी लोग होली खेलते हैं। हालांकि वैसा करना सही नहीं है। मैं रंगों से खूब होली खेलता हूं। वैसे तो फिल्म वक्त-अगेंस्ट टाइम में दिखाए गए गाने लेट्स प्ले होली... वाला दृश्य मेरा पसंदीदा है, लेकिन अगर मौका मिले तो पर्दे पर मैं फिल्म गोलियों की रासलीला- राम लीला में फिल्माए गए होली दृश्य को रिक्रिएट करना चाहूंगा।
उसमें रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को रंग लगाया है। काश मुझे रणवीर की तरह किसी गाने में दीपिका को रंग लगाने का कभी मौका मिल पाए। (हंसते हुए) दीपिका बहुत लंबी हैं, मैं रणवीर की तरह उतना लंबा तो नहीं हूं। फिर भी पर्दे पर पसंदीदा अभिनेत्री संग होली खेलने की चाहत तो रख ही सकता हूं।
अमिताभ बच्चन को भेजना चाहता हूं लाला रंग
इसके अलावा भविष्य में मुझे कभी होली का सीन शूट करने का मौका मिला तो कटरीना कैफ या अनन्या पांडे के साथ होली खेलना चाहूंगा। उन पर रंग और खूबसूरत लगेंगे। वहीं अगर मुझे इंडस्ट्री में किसी को एक रंग भेजने का मौका मिले तो अमिताभ बच्चन सर को लाल रंग भेजना चाहूंगा। मैं इसे प्रेम का रंग मानता हूं। वह हम कलाकारों के लिए प्रेरणा पुंज हैं।
वीरू की तरह करनी है मस्ती
मिर्जापुर वेब सीरीज के अभिनेता अंजुम शर्मा होली सादगी से परिवार संग ही मनाना पसंद करते हैं। उनके पसंदीदा रंग पीला और गुलाबी हैं। वह कहते हैं, ‘मैं होली पर हुड़दंग नहीं करता हूं। घरवालों को आर्गेनिक गुलाल लगा देता हूं। एक-दो दोस्त घर आ जाते हैं या मैं चला जाता हूं। स्वादिष्ट खाना खाते हैं। दोस्त, परिवार के साथ लंबी गपशप होती है। गुझिया खाने का मौका मिलता है। मुझे भी पर्दे पर होली दृश्य करने का मौका मिला है। वेब सीरीज मिर्जापुर में होली का एक सीन था, जिसमें त्योहार की आड़ में मिर्जापुर और जौनपुर के लोगों में सुलह का सीन शूट हुआ था।
रंगों से सराबोर कपड़ों में सब एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे थे। बात हो फिल्मों की तो शोले का होली दृश्य मन में बसा है। उसमें एक ही गाने होली के दिन... में रोमांस और एक्शन सब था। धर्मेंद्र को गाने में कोई फूलों का हार डाल देता है। वह हार एक्शन सीक्वेंस में भी उनके गले में ही होता है, जो विजुअली एक प्रभाव छोड़ता है कि कैसे जश्न का माहौल होता है। फिर उसी लुक में एक्शन सीन होता है।
मौका मिला तो शोले का वीरू बनना चाहूंगा
फिल्म में यूं तो अमिताभ बच्चन का निभाया जय का पात्र मेरा पसंदीदा है, लेकिन होली के सीक्वेंस की बात करें तो मौका मिलने पर मैं वीरू का रोल पर्दे पर दोहराना चाहूंगा। इंडस्ट्री में किसी को रंग भेजना हुआ तो मैं पंकज त्रिपाठी जी को पीला रंग भेजना चाहूंगा। पीला रंग बाकी रंगों से अलग शांत किस्म का लगता है। पंकज जी के प्रति आदर और प्यार है। हम पड़ोसी रहे हैं, लेकिन फिर भी होली साथ खेलने का मौका नहीं मिला है।’
- Log in to post comments