
गाजियाबाद के महिंद्रा एन्क्लेव में एक ही चुन्नी से लटके मिले चचेरे भाई-बहन के शव ने सनसनी फैला दी है। पुलिस को मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों कुछ दिन पहले ही घर से भागकर आए थे और खुद को पति-पत्नी बता रहे थे।
गाजियाबाद। महिंद्रा एन्क्लेव में मंगलवार दोपहर युवक और युवती का शव फंदे पर एक ही चुन्नी से लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक पीयूष (24 वर्ष) युवती निशा (18 वर्ष) का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।
मौके से पुलिस को तीन पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक और युवती आपस में चचेरे-भाई बहन थे।
पुलिस ने शुरुआती छानबीन में दी ये जानकारी
दोनों घर से कुछ दिन पूर्व ही भागकर आए थे। महिंद्रा एंक्लेव में जिस मकान में दोनों ने किराए पर कमरा लिया उसके मालिक को बताया था कि दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस के मुताबिक पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद के अलापुर गांव के रहने वाले थे
पड़ोसी किराएदार पूजा का कहना है कि दंपति 18 फरवरी को ही रहने आया था। पड़ोसियों ने कल रात करीब साढ़े 10 बजे उन्हें देखा था लेकिन उसके बाद दोनों बाहर नहीं निकले। आज दोपहर तक जब दोनों बाहर नहीं निकले तब पड़ोसियों ने कमरे में दरवाजे के रोशनदान से झांककर देखा।
आशंका है दोनों ने सोमवार रात में ही किसी समय की आत्महत्या
अंदर दोनों लटके हुए दिखे। अंदर दोनों के शव एक ही चुन्नी से लोहे के गार्डर पर लटके हुए मिले। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस (Ghaziabad Police) ने दोनों के शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि दोनों ने सोमवार रात में ही किसी समय आत्महत्या की है।
जानकारी मिली है कि पीयूष के पास से पुलिस को करीब 31 हजार रुपए और एक पाजेब भी मिली है। मकान मालिक सोहनवीर का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही पीयूष उनके पास किराए पर कमरा लेने आया था। उसने निशा को अपनी पत्नी बताते हुंए कमरा किराए पर लिया है।
हमें माफ कर देना
मौके से पुलिस को तीन पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों ने घरवालों से माफी मांगी है और अपनी मौत के लिए दोनों ने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि दोनों चचेरे भाई बहन हैं।
दोनों बीते महीने ही घरवालों से छिपकर गाजियाबाद आए थे। दोनों ने शादी की या नहीं इसका पता अभी पुलिस को नहीं चला है। लेकिन एक दूसरे को दोनों पति-पत्नी ही बताते थे।
- Log in to post comments