Skip to main content

बरेली संवाददाता मुदित प्रताप सिंह             

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के त्यौहार को लेकर दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं  साथ मीटिंग की। बैठक में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने कहा कि रमजान माह शुरू हो चुका है और अबकी बार होली और रमजान के त्यौहार एक साथ पड़ रहे है ऐसे में दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाए। और उन्होंने पूर्व से चली आ रही परंपराओं का पालन करने की अपील की। साथ ही नई परंपराएं न डालने का आग्रह किया। और कहा कि यदि किसी तरह का कोई बाद विवाद या आपस में मनमुटाव हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। और उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को फोन कर सूचित करें। मीटिंग में विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, ओमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,  नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम,  जगत सिंह उर्फ सनी,  गौरव मिश्रा, सभासद शराफत  हुसैन, अबोध सिंह, डॉक्टर मोइन उद्दीन, इमरान अंसारी, इस्लाम वारिख, शरीफ अजहरी, सरदार अंसारी, कृष्णपाल सिंह, जुल्फ वारूल हक आदि कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, लोग एवं प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।