Skip to main content

10 लाख रुपये दो वरना...', बीमा भारती को मिली जान से मरने की धमकी; FIR के बाद एक्टिव हुई पटना पुलिस

बिहार की पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती को अज्ञात लोगों ने फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी। पूर्व मंत्री ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और रंगदारी मांगने वाले की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद पूर्व मंत्री काफी सहम गई हैं।

बिहार की पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती से रविवार की सुबह अज्ञात लोगों ने फोन कर दस लाख की रंगदारी की मांगी है।

रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी है। पूर्व मंत्री ने धमकी मिलने के साथ ही फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फोन नम्बर की जांच करते हुए रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को दी सूचना

घटना के संबंध में पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि उनके मोबाईल नम्बर पर रविवार की सुबह साढ़े दस बजे एक अज्ञात नम्बर से फोन आया।

 

News Category