Skip to main content

आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

पूर्व नगर पालिका कर्मचारी को लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार महीने पहले भी बदमाशों ने डौकी थाने से आगे झील के पास एक युवक से बैग छीन लिया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

फतेहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पूर्व नगर पालिका कर्मचारी के साथ लूट करने वाले चार लुटेरों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से अंगूठी व घटना में दो प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद कीं।

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि विगत 3 मार्च को पूर्व नगर पालिका कर्मचारी डिप्टी सिंह निवासी बाग कॉलोनी मॉर्निंग वॉक करने गए थे। तभी कस्बा फतेहाबाद के बाह रोड बाईपास पर नवीन गल्ला मंडी पर पीछे से दो बाइकों पर आए तीन बदमाश डिप्टी सिंह को रोककर एक सोने की अंगूठी व 1500 रुपये लूटकर भाग गए थे। पीड़ित के पुत्र नरेंद्रपाल सिंह के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस व सर्विसलांस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लूट करने वाले आरोपी निबोहरा रोड रेलवे पुलिया के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी बंटी गोस्वामी पुत्र रज्जो गोस्वामी, राजेश गिरी पुत्र राधेश्याम, दीपक गोस्वामी पुत्र राजकुमार निवासीगण पृथ्वीनाथ फाटक, जोगीपाड़ा, थाना शाहगंज आगरा, चिंटू गोस्वामी पुत्र अशोक कुमार बलजीत नगर, थाना आनंद पर्वत दिल्ली हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट व चोरी की घटना करके ही अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। चार महीने पहले भी चारों ने डौकी थाने से आगे झील के पास एक युवक से बैग छीन लिया था, जिसमें सात हजार रुपये व एक जोड़ी चांदी की पाजेब व चाबी मिली थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

News Category

Place