
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता Raj Babbar के छोटे बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar Wedding) ने हाल ही में एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचाई है। हालांकि इस शादी में शामिल होने के लिए राज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को न्योता नहीं मिला था। इस पर अब राज बब्बर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है।
अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर (Raj Babbar) को भला कौन नहीं जानता। अपने एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी राज का नाम अक्सर चर्चा में बना रहता है। खासतौर पर बेटे प्रतीक बब्बर को लेकर वह सुर्खियों में रहते हैं। बीती 14 फरवरी को प्रतीक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बी टाउन एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचा ली है।
हालांकि, इनकी शादी में राज बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को इन्वाइट नहीं किया गया था। इस मामले पर अब खुद प्रतीक के पिता ने चुप्पी तोड़ी है और पहली प्रतिक्रिया दी है।
शादी में न बुलाए जाने पर बोले प्रतीक बब्बर
दरअसल प्रतीक बब्बर दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। स्मिता राज की दूसरी पत्नी थीं, मां के निधन के बाद से प्रतीक और राज के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं और कई मौके पर वह अपने पिता से नाराजगी को लेकर बयान भी दे चुके हैं। इसी आधार पर शायद प्रतीक ने अपनी शादी में पिता और परिवार के अन्य लोगों को शामिल नहीं किया।
इस मामले को लेकर फिल्मी गलियारे में सनसनी फैल गई कि आखिर क्यों प्रतीक बब्बर ने पिता को शादी का न्योता किया नहीं दिया। इस मसले को हाल ही में प्रतीक के भाई और अभिनेता आर्य बब्बर ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में उठाया है और राज बब्बर के रिएक्शन का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है-
हालांकि, आर्य बब्बर ने ये बातें मजाकियां अंदाज में कहीं हैं। बता दें कि आर्य बतौर एक्टर अबके बरस, रेडी और तीस मार खां जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।
पिता से अलग रहते हैं प्रतीक
मां स्मिता पाटिल के गुजरने के बाद प्रतीक बब्बर का बचपन काफी दुख में गुजरा है। कई मीडिया इंटरव्यूज में उन्होंने बताया है कि उनको बब्बर फैमिली की तरफ से वो प्यार नहीं मिला, जो वो चाहते थे। यही कारण है जो वह राज बब्बर के घर से अलग, अपनी मां के पाटिल निवास में रहते हैं।
- Log in to post comments