Skip to main content

हड़ताल स्थगित करने पर कचहरी में वकीलों में दो फाड़ हो गई। वहीं वकीलों ने आज आम सभा बुलाई है। बुधवार को कचहरी में जमकर हंगामा हुआ था और इस दौरान गुस्साए वकीलों ने बार एसोसिशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान को अध्यक्ष घोषित कर दिया था। कचहरी में वकीलों का धरना जारी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

गाजियाबाद। कचहरी में बार एसोसिएशन के हड़ताल स्थगित करने के निर्णय पर वकील दो फाड़ हो गए हैं। गुस्साए वकीलों ने बुधवार को बार एसोसिशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान को अध्यक्ष घोषित कर दिया।

शबनम खान की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आम सभा बुलाए जाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। शाम को बार एसोसिएशन दीपक शर्मा ने भी आम सभा बुलाने का प्रस्ताव पास किया। कचहरी में कई वकीलों ने मिलकर फिर से धरना भी शुरू कर दिया।

बुधवार को बार एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल घोषित नहीं की गई, लेकिन युवा वकीलों के विरोध के कारण कोर्ट में कामकाज नहीं हो पाया। कचहरी में आज बुलाई गई आम सभा में हड़ताल जारी रखने या स्थगित करने पर चर्चा की जाएगी।

वकीलों पर हुआ था लाठीचार्ज

29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में जिला जज और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकील कई दिन हड़ताल पर रहे। सोमवार को ही बार एसोसिएशन ने तीन सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय का युवा वकील विरोध कर रहे हैं।

हड़ताल स्थगित करने के बाद लगातार दूसरे दिन भी कचहरी में कामकाज नहीं हो पाया। वकीलों ने कोर्ट जाने वाले रास्ते बंद कर दिए और प्रांगण में आकर नारेबाजी की। इसी दौरान बार की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान नारेबाजी कर रहे वकीलों के बीच पहुंची तो उन्हें माला पहनाकर वकीलों ने अध्यक्ष घोषित कर दिया।

इन्होंने शुरू किया धरना

बार सभागार के पास जहां कई दिन बार एसोसिएशन का धरना चला वहीं असंतुष्टों ने अपना धरना शुरू कर दिया। अधिवक्ता राजेंद्र चौधरी और अजयवीर सिंह के मुताबिक बार एसोसिशन को सभी की सहमति से निर्णय लेना चाहिए था। जिला जज और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से पहले हड़ताल समाप्त करने या स्थगित करने का निर्णय नहीं होना चाहिए था।

आज आम सभा हंगामेदार होने के आसार

कचहरी में आज बार एसोसिएशन और असंतुष्ट वकीलों ने आम सभा बुलाई है। आम सभा हंगामेदार रहने के आसार हैं। बार एसोसिएशन के निर्णय से नाराज अधिवक्ता लगातार दो दिन से कचहरी में काम नहीं करने दे रहे हैं। बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि नाराज अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि लिया गया निर्णय सामूहिक है किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है।

आज बार एसोसिएशन ने आम सभा बुलाई है। अधिवक्ता आम सभा में अपनी बात रख सकते हैं। आम सभा के कारण बृहस्पतिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। -

News Category