Skip to main content

Maharashtra Politics महाराष्ट्र में कौन सीएम बनेगा इसका फैसला जल्द हो सकता है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बीते दिन साफ कर दिया है कि उन्हें भाजपा के किसी नेता के सीएम बनने से कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिसे चुनेंगे वो उसे मानेंगे। इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि फडणवीस के सीएम बनने की राह में अब कोई रोड़ा नहीं है।

मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा इसको लेकर कुछ हद तक तस्वीर साफ हो गई है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बीते दिन साफ कर दिया है कि उन्हें भाजपा के किसी नेता के सीएम बनने से कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिसे चुनेंगे, वो उसे मानेंगे। इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि फडणवीस के सीएम बनने की राह में अब कोई रोड़ा नहीं है।

मुझे अपने पिता पर गर्व हैः शिंदे

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि उन्हें अपने पिता एकनाथ शिंदे पर गर्व है, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। श्रीकांत ने कहा कि मेरे पिता ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को दरकिनार करते हुए "गठबंधन धर्म" का पालन करने का उदाहरण पेश किया है।

शिंदे ने भाजपा का रास्ता किया साफ

एक्स पर एक पोस्ट में सांसद ने कहा कि उनके पिता का महाराष्ट्र के लोगों के साथ अटूट रिश्ता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए दिन-रात काम किया है। श्रीकांत का यह बयान एकनाथ शिंदे (60) द्वारा बुधवार को की गई घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम के फैसले का समर्थन करेगी, जिससे भाजपा के लिए नई सरकार का नेतृत्व करने का रास्ता साफ हो गया।

पिता ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को किनारे रखा

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य में नई सरकार के गठन में उनकी तरफ से कोई "बाधा" नहीं आएगी। श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मुझे अपने पिता और शिवसेना के प्रमुख नेता पर गर्व है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा रखा और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को किनारे रखते हुए गठबंधन धर्म का उदाहरण पेश किया।

अमित शाह से बैठक करेंगे शिंदे, फडणवीस और अजित

राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की। शिंदे ने घोषणा की है कि शिवसेना नई सरकार के गठन में कोई “बाधा” नहीं बनेगी, जिसके बाद दो बार भाजपा के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस के दौबारा सीएम बनने की राह साफ हो गई है। 

शिंदे आज फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार के साथ सरकार गठन के तौर-तरीकों पर आगे चर्चा करने के लिए आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे। 

News Category