26 नवंबर को भारत में रियलमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले रियलमी ने कन्फर्म किया है कि 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और ऑफलाइन चैनलों पर Realme GT 7 Pro के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। जबकि 26 नवंबर को लॉन्च के बाद ग्राहक रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी जीटी 7 प्रो को प्री-बुकिंग कर पाएंगे।
Realme 26 नवंबर को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कुछ दिन पहले ही कंपनी इसे चाइनीज मार्केट में लेकर आई है। अब स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग फोन के लिए प्री-बुकिंग डेट का एलान किया है
रियलमी ने कन्फर्म किया है कि 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और ऑफलाइन चैनलों पर रियलमी जीटी 7 प्रो के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। जबकि 26 नवंबर को लॉन्च के बाद ग्राहक रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी जीटी 7 प्रो को प्री-बुकिंग कर पाएंगे।
बैंक ऑफर्स की डिटेल
ऑनलाइन ऑफर
खरीदार अमेजन और रियलमी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये का पेमेंट करके रियलमी जीटी 7 प्रो की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
- 3000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स
- 12 महीने की नो-कॉस्ट- EMI
- एक साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस
- एक साल की एडिशनल वारंटी (एक्सटेंडेड)
ऑफलाइन ऑफर
स्मार्टफोन को ऑफलाइन 2000 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। इस दौरान कई तरह के ऑफर्स मिलेंगे।
- 3000 रुपये के बैंक ऑफर्स
- 12 महीने की नो कॉस्ट EMI
- 24 महीने की किस्तों के विकल्प
- 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस
- 1 साल की एक्सटेंडेड वारंट
कन्फर्म हो चुकी खूबियां
रियलमी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि GT 7 प्रो में भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। फोन मार्स डिजाइन, क्रिस्टल आर्मर ग्लास, पानी-धूल से सेफ्टी के लिए IP69 रेटिंग से लैस होगा। साथ ही इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड होगा, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को उम्दा करेगा।
Realme GT 7 Pro: स्पेसिफिकेशन (चाइना)
डिस्प्ले
स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2K Eco2 Sky डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट, 2600 हर्टज इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर और रैम
इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite SoC लगाया गया है। जिसे 16 जीबी LPDDR5X रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह रियलमी यूआई 6.0 जीरो बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।
कैमरा
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह 120x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। इसमें अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड दिया गया है, जो पानी में भी फोटो क्लिक करने की परमिशन देता है। इसमें कुछ AI की खूबियां भी शामिल हैं।
- Log in to post comments