Skip to main content

Bulldozer Action in Gurugram गुरुग्राम स्थित राजीव चौक और सदर बाजार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाने वाली है। इससे पहले अधिकारी ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है। जिसमें कहा गया कि 72 घंटे के अंदर जगह को खाली नहीं किया गया तो फिर एक्शन होगा।

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की एन्फोर्समेंट टीम राजीव चौक और सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। अभियान से पहले जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ और टीम ने दोनों स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी।

अगर 72 घंटे के अंदर जगह को खाली नहीं किया गया तो अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जीएमडीए की एन्फोर्समेंट टीम ने एनएचएआइ और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ राजीव चौक का दौरा किया।

यातायात की आवाजाही भी हो रही बाधित 

तोड़फोड़ अभियान में पहले हटाई गई झुग्गियों को दोबारा बनाकर फ्लाइओवर के नीचे, मेडिसिटी रोड के साथ और पैदल यात्री अंडरपास के पास के क्षेत्र में अतिक्रमण कर लिया था। इससे यातायात की आवाजाही भी बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन एक्शन के मोड में नजर आ रहा है। 

'सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत हटा लें अपना सामान'

इसके अलावा गुरुग्राम नगर निगम की हाल ही में हुई बैठक में सदर बाजार में अतिक्रमण का मामला उठाया गया था और इसके बाद की कार्रवाई के रूप में डीटीपी आरएस बाठ ने अपनी टीम और निगम की टीम के साथ सदर बाजार का दौरा किया।

यह भी घोषणा की गई कि रेहड़ी मालिक, फेरीवाले और सड़क किनारे रहने वाले लोग तुरंत अपना सामान हटा लें और क्षेत्र पर अतिक्रमण न करें।

अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह किए गए ध्वस्त

बता दें इससे पहले हाल ही में गुरुग्राम के नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ की की। खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त करके हटाए गए। डाबोदा मोड़ के नजदीक एक सर्विस स्टेशन एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई।

कार्रवाई को रुकवाने के लिए व्यापारियों ने अपनाए कई हथकंडे

टीम ने फरुखनगर बाईपास के अलावा सुल्तानपुर में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की। टीम की तीन-चार जेसीबी समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद दिखे। तोड़फोड़ के दौरान डीलरों और व्यापारियों ने हर संभव कार्रवाई को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

News Category