Skip to main content
एस्सेल टावर के अपार्टमेंट में लगी आग, सेवानिवृत्त विंग कमांडर समेत परिवार के पांच लोग झुलसे

गुरुग्राम के एस्सेल टावर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग ने एक परिवार के पांच सदस्यों को बुरी तरह झुलसा दिया। सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर और उनके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की लापरवाही से घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका।

गुरुग्राम। एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर की 13वीं मंजिल पर बने एक अपार्टमेंट में सोमवार देर रात तीन बजे अचानक आग लग गई। इसमें घर में सो रहे सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर और परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का इलाज आर्टिमिस अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी रात में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को दी, लेकिन दोनों ही विभागों की तरफ से लापरवाही सामने आई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची, तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। एंबुलेंस पहुंची ही नहीं। पड़ोसी ही निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

दीवाली पर जान-माल बचाने के लिए दमकल विभाग ने कसी कमर

दीपावली के त्योहार पर आग की घटनाओं के दौरान जान-माल के नुकसान से बचाने के लिए दमकल विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के दमकल केंद्रों की तरफ से 10 जगहों पर अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की तैनाती की गई है, ताकि जल्दी से जल्दी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली पर आग की घटनाएं अक्सर आतिशबाजी, शॉर्ट सर्किट और खुले में जलाए जाने वाले दीयों से होती हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

आग की घटनाओं से बचने के लिए करें ये उपाय

  • अभिभावक अपनी निगरानी में बच्चों को आतिशबाजी सावधानी से कराएं
  • शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए इलेक्ट्रिक उपकरणों की जांच करें
  • खुले में दीये जलाने से बचें
  • आग बुझाने के लिए पानी और आग बुझाने वाले उपकरण रखें
  • अपने घरों में आग बुझाने के लिए दमकल विभाग का हेल्पलाइन नंबर रखें
  • अपने बच्चों को आग से दूर रखें

दो नवंबर की सुबह तक रहेगी तैनाती

हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने बताया कि दीपावली पर किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए गुरुग्राम के सभी दमकल केंद्र अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 29 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से दो नवंबर की सुबह आठ बजे तक अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त दमकल वाहनों को तैनात करें।

यह भी आदेश दिए गए कि किसी भी स्थिति में आग की घटना होने पर तुरंत ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, इसके लिए तैयारी सुनिश्चित की जाए। अगर लोगों की तरफ से इस काम में लापरवाही का शिकायत आएगी तो केंद्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

News Category