बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान से जुड़ा एक मैसेज ट्रैफिक पुलिस को मिला था जिसमें एक शख्स ने खुद बिश्नोई गैंग से बताकर अभिनेता को धमकी दी थी और कहा था कि उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। अब पुलिस ने उस शख्स के बारे में पता लगा लिया है। शख्स ने दोबारा ट्रैफिक पुलिस को इस मामले को लेकर मैसेज किया था।
साल 1998 में काला हिरण शिकार मामला 26 साल बाद भी सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस मामले को लेकर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग की तरफ से अभिनेता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
इसी साल बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को दो झटके लगे। पहला अप्रैल में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी हुई और फिर 12 अक्टूबर को उनके अजीज दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर बिश्नोई गैंग ने ली है। यही नहीं, हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के पास एक मैसेज आया था, जो सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के लिए भेजा गया था।
धमकी देने वाले शख्स ने किया दोबारा मैसेज
ट्रैफिक पुलिस को कुछ दिन पहले एक धमकी भरा मैसेज मिला था। शख्स खुद को बिश्नोई गैंग का बता रहा था। मुंबई पुलिस उस शख्स की तहकीकात कर रही थी। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने दोबारा ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान से जुड़ा मैसेज भेजा है। इस बार मैसेज धमकी वाला नहीं बल्कि सलमान से माफी मांगने के लिए था।
मैसेज को लेकर शख्स ने मांगी माफी
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस को धमकी देने वाले शख्स से दोबारा व्हॉट्सऐप मैसेज आया है। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि शख्स ने दावा किया कि धमकी भरा मैसेज गलती से भेजा गया था और वह इस घटना के लिए बहुत पछता रहा है। पुलिस ने शख्स की लोकेशन झारखंड बताई है। उसे पकड़ने के लिए एक टीम भी भेजी गई है।
सलमान खान से की थी 5 करोड़ की डिमांड
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज मिला था, जिसमें शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सहयोगी बताया था। मैसेज में शख्स ने कहा था कि वह सलमान और लॉरेंस का झगड़ा सुलझा सकता है। उसने कहा था कि अगर सलमान को जिंदा रहना है तो उसे 5 करोड़ देना होगा, वरना उसका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
इस धमकी के मिलने के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी और मुंबई पुलिस शख्स की जांच-पड़ताल करने में जुट गई थी।
- Log in to post comments