महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है जहां पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। जिले के कोपरशी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सलियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, जहां पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है।
अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की सीमा से लगे इलाके में हुई। गढ़चिरौली पुलिस की सी 60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ की टीम ने अभियान चलाया।
सर्च ऑपरेशन जारी
समाचार एजेंसी एएनआई ने गढ़चिरौली एसपी के हवाले से बताया कि कोपरशी वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने वाले 5 नक्सलियों को मार गिराया गया। उक्त वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है तथा मृत नक्सलियों की पहचान करने की प्रक्रिया भी जारी है।
- Log in to post comments