दिल्ली के रोहिणी में हुए रहस्यमयी धमाके में अभी तक पुलिस को कुछ अहम चीजें मिली हैं। पुलिस को मौके से सफेद रंग का पाउडर बिखरा मिला है। वहीं पुलिस घटनास्थल से दो-तीन किलोमीटर के दायरे में इस्तेमाल किए गए सभी कंपनियों के मोबाइल नंबरों की जांच करेगी। जानिए आखिर इस मामले में अभी तक क्या-क्या हुआ है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार सुबह हुए तेज धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों और केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं
अभी तक क्या-क्या हुआ-
- दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस और एजेंसियों के अधिकारियों ने की जांच
- जांच के दौरान अधिकारियों को मौके से सफेद रंग का पाउडर मिसा
- अधिकारियों ने केमिकल पाउडर को जांच के लिए भेजा, आज रिपोर्ट आ सकती है
- धमाके से करीब दो-तीन किलोमीटर के आसपास के सभी कंपनियों के मोबाइल नंबरों को खंगालेगी पुलिस
- आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है पुलिस
- दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है
अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक मौके पर रहकर अपने-अपने स्तर पर छानबीन की और धमाके में इस्तेमाल केमिकल व विस्फोटक पदार्थ के बारे में पता लगाने में जुटे रहे, लेकिन कोई भी एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।
सफेद रंग का पाउडर मिला
मौके से कुछ तार भी मिले हैं पर उनका इस्तेमाल विस्फोट में किया गया या पहले से वहां पड़े हुए थे, उसकी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियों को मौके से जो सफेद रंग का पाउडर बिखरा मिला है, उससे लगता है कि वह कम क्षमता वाला विस्फोटक हो सकता है
जांच एजेंसियों को यह भी शक है कि यह क्रूड यानी देशी बम भी हो सकता है। क्योंकि धमाका तेज था, जिससे सड़क की दूसरी तरफ की दुकानों के भी शीशे टूट गए। एनएसजी ने पूरे इलाके की अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए मैपिंग करके जांच की।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आसपास की दुकानों, स्कूलों, घरों, कार्यालयों व सड़कों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल के दो तीन किलोमीटर के दायरे में विभिन्न मोबाइल कंपनियों के जितने भी नंबरों के इस्तेमाल किए गए, पुलिस मोबाइल कंपनियों से उनका डंप डाटा लेकर जांच करेगी।
पुलिस को उम्मीद है कि डंप डाटा व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर दहशतगर्द के बारे में सुराग मिल सकता है। सीआरपीएफ स्कूल रिंग रोड से बेहद नजदीक है। ऐसे में माना जा रहा है कि दहशतगर्द पहले उस इलाके व जगह की रेकी की हो और उसके बाद विस्फोटक रखने के बाद रिंग रोड से फरार हो गया हो।
हर तरफ फैला हुआ था सफेद धुएं का गुबार
प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की चारदीवारी के पास रविवार सुबह तेज धमाका सुनकर स्थानीय लोगों को पहले लगा कि पड़ोस में किसी घर में सिलिंडर विस्फोट हो गया। लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकले तो देखा कि हर तरफ सफेद धुएं का गुबार फैला हुआ था। केमिकल की तीखी गंध से लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे थे।
वहीं, लोगों ने बताया कि रविवार की छुट्टी की वजह से देर तक अपने घरों में सो रहे थे। धमाके से उनके बेड व घर तक हिल गए। अधिकतर लोगों ने बताया कि उन्हें सिलिंडर ब्लास्ट या कोई इमारत ढहने जैसा मामला लगा।
घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कुछ देर के लिए उनके कान सुन्न हो गए। तीखी गंध भरे धुएं में सांस लेना मुश्किल हो गया। कई घरों में मौजूद बीमार व बुजुर्गों को भी कुछ समय के लिए सांस लेने में परेशानी हुई।
- Log in to post comments