प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों के चलते कई रास्ते बंद रहेंगे और कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस खबर में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था कैसी रहेगी और आपको किन रास्तों का इस्तेमाल करना चाहिए।
वाराणसी। प्रधानमंत्री के रविवार को शंकरा नेत्रालय और सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस रिंग रोड रखाैना से सिंधोरा अंडर पास तक पूर्णत: बंद रखेगी। इसके अलावा कई रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं।
शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्जन दोपहर 12 से शाम छह बजे तक रहेगा। पुलिस प्रशासन ने अपील की है, आम जनमानस प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे।
- रखौना से रिंग रोड पर जाने वाले वाहन राजातालाब या मोहनसराय की ओर डायवर्ट होंगे।
- परमपुर अंडरपास से हरहुआ चौराहा रिंग रोड की ओर जाने वाले वाहन जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर, लोहता, चांदपुर की ओर डायवर्ट होंगे।
- शहर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाहन चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव होते बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा होकर आवाजाही करेंगे।
- जौनपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाएं डायवर्ट किए जाएंगे। ये बसनी, कपसेठी, कुछवा अंडरपास से गंतव्य को जाएंगे।
- सिंधोरा अंडरपास चौराहा से कार्यक्रम स्थल के तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उस मार्ग के वाहन डायवर्ट कर केराकत रोड, जलालपुर, जौनपुर के रास्ते भेजे जाएंगे।
- जौनपुर रोड से आने वाले और गाजीपुर, मऊ, बलिया जाने वाले वाहन जलालपुर से बाएं केराकत होेते सिंधाेरा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के लिए पार्किंगस्थल
- हरिहरपुर, शंकरा नेत्रालय के सामने और पूर्वी तरफ हाते में।
सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम के दौरान शहर के अंदर दोपहर तीन से छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन
- वरुणा क्षेत्र के निवासी जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन या बीएचयू जाना है वे लोग प्लेटफार्म नंबर नौ या फुलवरिया ओवरब्रिज से जा सकेंगे।
- रवींद्रपुरी, बीएचयू, लंका आदि क्षेत्रों के लोग जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन जाना है, वे लोग भिखारीपुर, मंडुवाडीह, लहरतारा के रास्ते जा पाएंगे।
- इंग्लिशिया लाइन तिराहा से साजन सिनेमा/मलदहिया की ओर जाने वाले वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर धर्मशाला तिराहा के रास्ते भेजा जाएगा।
- मलदहिया चौराहा से साजन तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को इंग्लिशिया लाइन की ओर डायवर्ट कर धर्मशाला तिराहा के रास्ते भेजा जाएगा।
- आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की ओर जाने वाले वाहन महमूरगंंज की ओर डायवर्ट कर महमूरगंज चौराहा, भाखारीपुर के रास्ते भेजा जाएगा। यह ट्रैफिक पासपोर्ट आफिस से दाहिने सनबीम के बगल से कैंट स्टेशन जा सकते हैं।
- कार्यक्रम के दौरान रथयात्रा चौराहा से कोई वाहन सिगरा स्टेडियम की ओर नहीं जा पाएगा। इन्हें आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर महमूरगंज चौराहा होते भेजा जाएगा।
कमच्छा, महमूरगंज, रथयात्रा की तरफ से स्टेडियम जाने वालों के लिए पार्किंग
- बीटीएस स्कूल, नटराज सिनेमा ग्राउंड, अरिहंत बेसमेंट, चंद्रिका नकर कालोनी में सड़क किनारे।
विधानसभा उत्तरी, शिवपुर और अजगरा से आने वाले वाहनों की पार्किंग
- काशी विद्यापीठ गेट नंबर एक के अंदर।
- काशी विद्यापीठ स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड।
विधानसभा रोहनिया, सेवापुरी से आने वाले वाहनों की पार्किंग
- रेलवे ग्राउंड
वीआइपी, अधिकारी, स्काेर्ट व कर्मचारियों के लिए पार्किंग
- वीवीआइपी पार्किंग रूद्राक्ष परिसर (ऊपरी तल) केवल पास युक्त वाहन।
- बेसमेंट में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के वाहन।
- नगर निगम परिसर प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन।
- पुलिस के वाहन रूद्राक्ष के पीछे बीएसएनएल आफिस वाली रोड पर।
- सीआरपीएफ के सामने नगर निगम की बाउंड्री से सटे स्कोर्ट वाहनों के लिए पार्किंग।
- Log in to post comments