बाबा सिद्दीकी की मौत के लिए जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ उनके समर्थकों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब राहुल गांधी को लेकर एक विवादस्पद पोस्ट सामने आया है। ओडिया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने राहुल गांधी के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया जिसके सामने आते ही हाहाकार मच गया है। एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा दिया है। उनकी मौत ने राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है। बाबा सिद्दीकी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मारने की बातें होने लगीं।
ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में ओडिया के अभिनेता बुद्धदित्य मोहंती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि बुद्धादित्य मोहंती ने पोस्ट में राहुल गांधी के खिलाफ बात की थी। उसमें कुछ ऐसा लिखा, जिसके सामने आने के बाद लोगों का एक्टर के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है
एनएसयूआई की राज्य इकाई के प्रेसिडेंट उदित प्रधान ने शुक्रवार को कैपिटल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने विवादित पोस्ट शेयर करने के लिए मोहंती के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है। हालांकि, अब इस पोस्ट को हटा दिया गया है और एक्टर ने माफी भी मांग ली है। यहां जानेंगे कि मोहंती की पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ क्या लिखा था।
पोस्ट में लिखी थी ये बात
पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधान ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में मोहंती ने लिखा कि राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट सौंपा है। बतौर पुलिस शिकायत के आधार पर वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।
मोहंती ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर से वह पोस्ट हटा दिया गया है। उधर, मोहंती ने अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी है।
उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा, ''राहुल गांधी जी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना, नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था। न ही उनके खिलाफ कुछ लिखना था। अनजाने में अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मुझे माफ कर दें। कतई मेरा ऐसा इरादा नहीं था।''
- Log in to post comments