Skip to main content

हिंदी सिनेमा की एक खूबसूरत अदाकारा का नाम भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस के रूप में सामने आया है। 90 के दशक में अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली इस अदाकारा ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वह दुनिया की 10 अमीर अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शुमार हैं। वह नेटवर्थ के मामले में शाह रुख खान को भी टक्कर दे रही हैं।

साल 2024 की सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट सामने आई है, जिसमें एक ऐसी अदाकारा का नाम सामने आ रहा है जो भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जबकि वह फिल्मी दुनिया में भी कुछ खास एक्टिव नहीं हैं। यह अमीरी में इतनी आगे हैं कि इन्होंने शाह रुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। यह दीपिका पादुकोण या फिर आलिया भट्ट नहीं, बल्कि 90 दशक की खूबसूरत अदाकरा हैं।

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 दशक की खूबसूरत हसीना जूही चावला हैं। हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, जूही चावला दुनिया की टॉप रिच एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। वह भारत के सबसे अमीर एक्टर शाह रुख खान के बाद दूसरी सबसे अमीर कलाकार हैं। 

कितनी है जूही चावला की नेटवर्थ?

हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, शाह रुख खान की नेटवर्थ 870 मिलियन डॉलर यानी 7,310 करोड़ रुपये (870 मिलियन डॉलर) है, जबकि जूही चावला की कुल कमाई 4600 करोड़ (580 मिलियन डॉलर) है। वह इस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा से भी अमीर हैं। वह आज की अभिनेत्रियों पर भी भारी हैं।

कैसे कमा रहीं जूही चावला?

जूही चावला ने साल 2001 में बेटी के जन्म के बाद फिल्मी दुनिया से छोटा सा ब्रेक ले लिया था। हालांकि, कुछ साल बाद ही उन्होंने फिल्मों में वापसी कर ली थी और 3 दीवारें, माय ब्रदर निखिल, बस एक पल, स्वामी, भूतनाथ, लक बाय चांस, सन ऑफ सरदार, गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज रेलवे मेन में देखा गया था। वह फिल्मों और ओटीटी में एक्टिव हैं और यहां से वह अच्छा-खासा कमा लेती हैं।

फिल्मों के अलावा जूही चावला की सबसे बड़ी अर्निंग सोर्स बिजनेस इन्वेस्टमेंट है। शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ग्रुप में जूही का हिस्सा है। इसके अलावा वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-मालकिन भी हैं। एक्ट्रेस रियल स्टेट बिजनेस में भी इन्वेस्ट करती हैं। वह अपने पति जय मेहता के साथ कई और बिजनेस भी चलाती हैं। यही नहीं, वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं, जिससे वह करोड़ों कमा लेती हैं। 

News Category