Bajaj Housing Finance IPO सोमवार को शेयर बाजार में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की लिस्टिंग होगी। पिछले हफ्ते कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ था। आईपीओ पर निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस आया है। कंपनी का आईपीओ 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया था। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे।
शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते ओपन हुआ था। इस आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ के सब्सक्रिप्शन ने बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। अब यह आईपीओ बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है।
बाजार में कब होगी एंट्री
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 16 सितंबर 2024 (सोमवार) को लिस्ट होगा। कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को बंद हो गया था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 560 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इसके लिए कंपनी 25.11 करोड़ शेयर जारी किया थे। इन शेयर का भाव 70 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये निर्धारित किया गया था
12 सितंबर को कंपनी ने आईपीओ अलॉटमेंट किया था। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हुआ उन्हें निवेश राशि रिफंड हो गई। कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाए फंड का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी।
क्या प्रीमियम के साथ होगी लिस्टिंग
जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है उनका सवाल है कि क्या शेयर की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ होगी या फिर फ्लैट। अभी इसकी सही जानकारी देना तो मुश्किल है। लेकिन ग्रे मार्केट के हिसाब से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ होगी।
ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 82 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है। वहीं ग्रे मार्केट के प्रीमियम के हिसाब से कंपनी के शेयर 152 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट हो सकता है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 117 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है।
- Log in to post comments