Skip to main content

पटना में एक शातिर चोर गैंग को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। पता चला है कि गिरोह के बदमाश रैपिडो बाइक बुक कर चोरी करने के लिए जाते थे। फिर चोरी किए सामान को ओएलएक्स पर नए पेपर तैयार कर बेच देते थे। इनके पास से चोरी की दो बाइक मास्टर की दो मोबाइल और एक टैब बरामद हुआ है।

पटना। कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचा है, जो रैपिडो बुक कर घटना को अंजाम देने के लिए निकलते थे। यह गिरोह लॉज और हॉस्टल में कमरा देखने के बहाने मोबाइल और टैब चुराते था, फिर फर्जी पेपर तैयार कर उसे बेचने के लिए ओएलएक्स पर अपलोड कर देते थे।

इनके पास से चोरी की दो बाइक, मास्टर की, दो मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया है। गिरोह के दो बदमाश मोबाइल और टैब चुराते थे और दो बदमाश बाइक चोरी करते थे। बाइक चोरी के दौरान एक दिव्यांग रेकी का काम करता था।

आरोपितों की पहचान

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नागेश्वर कॉलोनी निवासी गौरव कुमार, नवादा के पकड़ीबरवां निवासी गोलू कुमार और गर्दनीबाग निवासी सन्नी के रूप में हुई है। कोतवाली थाने की पुलिस ने बुद्ध मार्ग के पास सन्नी को बाइक चुराते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक और मास्टर की बरामद हुआ

पूछताछ में पता चला कि चोरी में इसके दो अन्य साथी भी शामिल थे, जिसमें एक दिव्यांग है। वहीं, बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में लॉज और हॉस्टल से मोबाइल व टैब चोरी की शिकायतें सामने आ रही थी। छानबीन और तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस गौरव और गोलू को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि दोनों हॉस्टल या लॉज में कमरा बुक करने के नाम जाते थे। वहां से मौका देख मोबाइल और टैब चोरी कर फरार हो जाते थे। वहां तक जाने के लिए दोनों रैपिडो बाइक बुक करते थे।

मोबाइल या टैब चुराने के बाद उसका नकली पेपर तैयार करवाते थे, फिर मोबाइल और टैब के साथ फर्जी पेपर को ओएलएक्स पर अपलोड देते थे।

News Category