Skip to main content

ज्योतिषियों की मानें तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर एक साथ कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएंगी। इस शुभ अवसर पर साधक श्रद्धा भाव से बप्पा की पूजा करते हैं।

सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है। इस वर्ष 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में अपार बढ़ोतरी होती है। साथ ही सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। अगर आप भी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी तिथि पर विधिपूर्वक गणपति बप्पा की पूजा करें। साथ ही पूजा करते समय राशि अनुसार मंत्र जप करें।  

News Category