पंचाग के अनुसार भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी का पर्व 07 सितंबर को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन के संकट दूर होते हैं। अगर आप भी जीवन के दुख और संकट को दूर करना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी पर प्रभु को प्रिय भोग जरूर अर्पित करें।
सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी के त्योहार का विशेष महत्व है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणपति बप्पा को समर्पित है। इस खास अवसर पर लोग भगवान गणेश को घर में विराजमान करते हैं और उनकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही प्रिय चीजों का भोग लगाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं भगवान गणेश को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए।
- Log in to post comments