Skip to main content

जहानाबाद के बिजली विभाग की करतूत सामने आई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। विभाग ने मृत व्यक्ति के नाम पर मुकदमा लगाकर जुर्माना ठोंक दिया है। यह मामला बिजली चोरी का बताया जा रहा है। पति पर मुकदमा और जुर्माना ने पत्नी की की हालत और खराब कर दी है। शिवाजी सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र पत्नी से मांगा गया है।

जहानाबाद: बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। दरअसल, विभाग द्वारा लगभग छह साल पहले मृत हो चुके एक व्यक्ति पर बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दायर करने के साथ-साथ 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

शिवाजी सिंह की 6 साल पहले हो चुकी है मौत

पूरा मामला कलपा थाना क्षेत्र के गोनसा गांव का है। इस गांव के निवासी शिवाजी सिंह छह साल पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से बने आधा अधूरा घर में विधवा पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। शिवाजी सिंह की पत्नी सांझो देवी पति के नहीं रहने पर दूसरे घरों में बर्तन चौका कर अपना और बच्चों का पेट पाल रही है।

विधवा की हालत हुई खराब

ऐसे में मृत्यु हो चुके पति पर मुकदमा और जुर्माना इस विधवा को और तोड़ कर रख दिया है। इस संबंध में शिवाजी सिंह की पत्नी सांझो देवी ने बताया कि हम लोग घर पर नहीं थे इसी बीच बिजली विभाग वाले आए थे।

अगले दिन कलपा थाने की पुलिस भी आई और मुकदमे तथा जुर्माना की जानकारी दी। इधर कलपा थाने की पुलिस का कहना है कि अर्धनिर्मित मकान में दो बल्ब जलाए जाते थे। जिसके आधार पर बिजली विभाग द्वारा मुकदमा किया गया है। शिवाजी सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार वाले से मांगा गया है।