Skip to main content

Patna Zoo: अब भूल जाइए पटना का पुराना चिड़ियाघर, होने जा रहा बड़ा बदलाव; नया रूप देखते ही आप रह जाएंगे दंग

 बिहार में सबसे अधिक चर्चित जगहों में कोई है तो वह है पटना का चिड़ियाघर जहां रोजाना लाखों लोग घूमने आते हैं। आए समय में अब चिड़ियाघर की व्यवस्था में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। अब उद्यान में एक और नया बदलाव करने की तैयारी है जो कि आपलोगों को खुश कर देगा। आप नया लुक देख हैरान रह जाएंगे। 

पटना। संजय गांधी जैविक उद्यान के दोनों मुख्य द्वार पर एलइडी डिस्पे बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है। उद्यान में आने वाले दर्शकों को इस डिस्ले बोर्ड पर उद्यान के वन्य प्राणी उदल-कूद करते दिखाई देंगे।

यहां बाघ, बबर शेर, तेंदुआ, गैंडा, जिराफ, हिप्पोपोटमास, हिरण सहित कई प्रकार के वन्य प्राणियों की चहलकदमी दिखाई देगी। वनस्पति क्षेत्र के रेंज आफिसर अरविंद कुमार वर्मा के अनुसार एक सप्ताह में डिस्पले बोर्ड पर वन्य प्राणी दिखाई देने लगेंगे।