Skip to main content

Delhi Kedarnath Mandir: विवाद के बाद नाम से हटा ‘धाम’, अब दिल्ली में बनेगा श्री केदारनाथ मंदिर

दिल्ली के बुराड़ी में प्रस्तावित श्री केदारनाथ मंदिर के नाम को लेकर विवाद हो रहा था। उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाले इस मामले में मंदिर ट्रस्ट बैकफुट पर आ गया है। पहले मंदिर का नाम श्री केदारनाथ दिल्ली धाम रखा गया था लेकिन अब ट्रस्ट ने नाम बदलकर श्री केदारनाथ मंदिर दिल्ली कर दिया है।

बाहरी दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र के हिरणकी गांव में प्रस्तावित श्री केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा करने वाले इस मामले को लेकर मंदिर ट्रस्ट अब बैकफुट पर आ गया है।

पहले रखा गया था श्री केदारनाथ दिल्ली धाम मंदिर नाम

ट्रस्ट ने अब श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाने का विचार त्याग दिया है। अब दिल्ली मंदिर में श्री केदारनाथ धाम की प्रतिकृति नहीं बनेगी। इसके साथ-साथ ट्रस्ट ने अपने प्रस्तावित मंदिर के नाम में बदलाव किया है। ट्रस्ट ''धाम'' शब्द हटाकर मंदिर बनाएगा। दिल्ली में प्रस्तावित मंदिर का नाम अब श्री केदारनाथ मंदिर, दिल्ली होगा।पहले श्री केदारनाथ दिल्ली धाम मंदिर नाम रखा गया था।

नाम बदलने की कवायद भी शुरू

नाम में बदलाव के निर्णय के बाद हिरणकी गांव में बुराड़ी-बख्तावरपुर रोड स्थित मंदिर की प्रस्तावित साइट के मुख्य द्वार और सड़क किनारे लगे होर्डिंग पर मंगलवार को नाम बदलने की कवायद भी शुरू हो गई।

मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ''जय श्री केदार'' लिखा गया है तो मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार पर नाम बदलकर श्री केदारनाथ मंदिर, दिल्ली कर दिया गया है।यानि, धाम शब्द हटा दिया गया। देर शाम होर्डिंग पर भी नाम बदलने के कार्य चलता रहा।

श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के सदस्य संजय गोयल ने बताया कि मंदिर बुराड़ी में बनेगा। मंदिर का पुराना नाम सरेंडर कर दिया गया है।धाम शब्द हटा दिया गया है।अब मंदिर ''श्री केदारनाथ मंदिर, दिल्ली'' के नाम से बनाया जाएगा

ट्रस्ट के गठन के बाद लेंगे दान

श्री केदारनाथ धाम मंदिर की प्रतिकृति बनाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि जहां बदलाव की जरूरत होगी, किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया अभी चल रही है, इसलिए दान नहीं लिया जा रहा है। ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंदिर का निर्माण शुरू होगा और श्रद्धालु दान कर सकेंगे।संजय गोयल ने स्पष्ट कहा कि मंदिर बुराड़ी में ही बनाया जाएगा।

सुरेंद्र रौतेला के त्याग-पत्र की चर्चा

इस प्रकरण के बीच श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला के पद से त्याग-पत्र की चर्चा भी दिन भर गर्म रही। ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर सुमन मित्तल नामक व्यक्ति ने खुद को ट्रस्ट के नया अध्यक्ष बताया और मंदिर नहीं बनाने की बात कही गई है।

ऑनलाइन चंदा न लेने और ट्रस्ट को बंद करने की प्रक्रिया का भी जिक्र किया है। इस बारे में श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की।

एक अन्य ट्रस्टी दिनेश मित्तल ने बताया कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, लेकिन सुरेंद्र रोतैला ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मित्तल ने कहा कि कुछ बदलाव के साथ मंदिर बनाया जाएगा। ट्रस्टी संजय गोयल का कहना है कि उन्हें जितनी जानकारी है, उसके अनुसार सुमन मित्तल नाम से कोई व्यक्ति ट्रस्ट का पदाधिकारी नहीं है।

News Category