अलीगढ़ न्यूज़: फर्नेस कारोबारी अमित गोयल के आवास पर CBI का छापा, फर्जीवाड़ा और षड्यंत्र का है आरोप
अलीगढ़ में फर्नेस कारोबारी अमित गोयल अक्की के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व डिप्टी जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने फर्नेस कारोबारी अमित गोयल अक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। संजीव कुमार ने फर्जीवाड़ा व षड्यंत्र का आरोप लगाया है। इसे लेकर नई दिल्ली की अदालत ने सर्च वारंट जारी करते हुए जयपुर सीबीआई के एएसपी संजय दुबे को आदेश दिए थे।
अलीगढ़:-यूपी के अलीगढ़ में फर्नेस कारोबारी अमित गोयल अक्की के घर पर गुरुवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व डिप्टी जनरल मैनेजर संजीव कुमार की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है।
संजीव कुमार ने फर्जीवाड़ा व षड्यंत्र का आरोप लगाया है। इसे लेकर नई दिल्ली की अदालत ने सर्च वारंट जारी करते हुए जयपुर सीबीआई के एएसपी संजय दुबे को आदेश दिए थे। इसके तहत गुरुवार को टीम के 10 सदस्य यहां पहुंचे। टीम अमित के घर पर सर्च कर रही है। परिवार के सभी सदस्य अंदर हैं।
अमित गोयल के आवास पर स्टेट या सेंट्रल जीएसटी का कोई नंबर नहीं लिखा है। अभी स्टेट जीएसटी के अधिकारी इनका रजिस्ट्रेशन नम्बर दिखवा रहे हैं। स्टेट या सेंट्रल जीएसटी जहां का भी रजिस्ट्रेशन नम्बर होगा, सीबीआई उनसे ही संपर्क करेगी।
- Log in to post comments