Skip to main content

 

 

  • विभिन्न टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा एकतरफा जीत पा रही है। इस बीच एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी रिएक्शन आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एग्जिट पोल (Exil Poll 2024) नहीं है यह मोदी मीडिया का पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है। राहुल ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर काफी टक्कर का मुकाबला है।

Image removed.Rahul Gandhi on exit poll राहुल का एग्जिट पोल पर आया बयान

  1.  

     नई दिल्ली। Rahul Gandhi on Exil Poll लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल में भाजपा की बंपर जीत का अनुमान जताया गया है। विभिन्न टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा एकतरफा जीत पा रही है। इस बीच एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी रिएक्शन आया है। 

राहुल बोले- ये एग्जिट पोल नहीं, मोदी...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एग्जिट पोल (Exil Poll 2024) नहीं है, यह मोदी मीडिया का पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है। राहुल ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर काफी टक्कर का मुकाबला है और जब नतीजे आएंगे तो सब साफ हो जाएगा। उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया।

 

Sidhu Moose Wala के गानेका जिक्र

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि इंडी गठबंधन की सीटों की संख्या कितनी होगी, उन्होंने कहा, ''क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गना 295 सुना है? सुना है तो समझ जाइए।' है एग्जिट पोलः कांग्रेस 

एग्जिट पोल को 'फर्जी' करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि ये चुनाव में धांधली को सही ठहराने का 'जानबूझकर किया गया प्रयास' है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए खेले जा रहे 'मनोवैज्ञानिक खेल' का हिस्सा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी 'नई सरकार' के 100-दिवसीय एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र सहित कई बैठकें आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ये नौकरशाही और प्रशासनिक ढांचे को यह संकेत देने के लिए 'दबाव की रणनीति' है कि वह वापस आ रहे हैं।