Skip to main content


 

कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऐंड्रियन गौस और जोंस के बीच 131 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान जोंस ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया

Image removed.नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। रविवार को उद्घाटन मैच में यूएसए ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्जकर शानदार शुरुआत की। 195 रन के मुश्किल लक्ष्य को ऐरन जोंस की नाबाद तूफानी पारी ने आसान कर दिखाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐरन जोंस ने नाबाद 94 रन की पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऐंड्रियन गौस और जोंस के बीच 131 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान जोंस ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अमेरिका के लिए सबसे तेज फिफ्टी रही।

News Category