Skip to main content

कर्नाटक में अवैध धन ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कर्नाटक भाजपा ने कर्नाटक महर्षि वाल्मिकी अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड से जुड़े अवैध धन ट्रांसफर मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी)की जांच को खारिज कर दिया है। इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की गई है। पार्टी ने अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की है।

Image removed. अवैध धन ट्रांसफर मामले में बीजेपी ने SIT जांच को किया खारिज

 बेंगलुरु। कर्नाटक में अवैध धन ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब कर्नाटक भाजपा ने कर्नाटक महर्षि वाल्मिकी अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड से जुड़े अवैध धन ट्रांसफर मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी)की जांच को खारिज कर दिया है। इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की गई है। पार्टी ने मामले के संबंध में अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र के खिलाफ आरोपों के बाद उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की है।

चार सदस्यीय एसआईटी टीम का किया गया था गठन

बता दें कि राज्य सरकार ने जांच करने के लिए बेंगलुरु में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) में आर्थिक अपराध के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष खरबिकर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया था। इस दौरान राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा, 'मैं पारदर्शिता के हित में और असली दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करता हूं और एसआईटी जांच को खारिज करता हूं।P

News Category