Bigg Boss 18 TRP यूं तो छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो में बिग बॉस का नाम शामिल रहता है। लेकिन इस बार बिग बॉस 18 टीआरपी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है। सलमान खान के शो की लेटेस्ट टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है जो इस रियलिटी शो के प्रदर्शन का हाल बयां कर रही है।
Bigg Boss 18 TRP Report: बिग बॉस टीवी जगत के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में से एक माना जाता है। लंबे अरसे से सलमान खान का ये शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। मौजूदा समय में बिग बॉस सीजन 18 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इस बार बिग बॉस का जादू फीका पड़ता दिख रहा है।
क्योंकि बिग बॉस 18 की जो वीकली टाआरपी (TRP) रिपोर्ट सामने आ रही है, उससे ये साफ अंदाजा लगाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) के मामले आखिर क्यों सलमान के रियलिटी शो का हाल बुरा हो रहा है। आइए इस लेख में डिटेल्स में समझते हैं।
बिग बॉस 18 की TRP टांय-टांय फुस्स
हमेशा से देखा जाता है कि जब भी बिग बॉस का नया सीजन शुरू होता है तो वीक डे में रात 10 के बाद से लोगों के टीवी सेट बिजी हो जाते हैं। इसके अवाला वीकेंड पर सलमान खान के मौजूदगी में ये समय 9-10 हो जाता है। टीआरपी किसी भी धारावाहिक के लिए हम अहम होती है, खासतौर पर वह एक रियलिटी शो हो।
हाल ही में बिग बॉस ताजा खबरी की तरफ से बिग बॉस 18 की टीआरपी रिपोर्ट को शेयर किया गया है। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि वीक डे में इस शो की टीआरपी 1 प्वाइंट हो गई है, जोकि वीकेंड पर 1.4 थी। इस आधार पर दूसरे सप्ताह में बिग बॉस 18 की ओवरऑल टीआरपी 1.2 है। जोकि सलमान खान के शो के लिए चिंता का
वीक डे TRP- 1.0
वीकेंड पर TRP- 1.4
ओवरऑल TRP- 1.2
इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के शो को ऑडियंस की तरफ से कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है। इसका क्या कारण क्या उसे आगे समझते हैं।
क्यों नहीं मिल रही बिग बॉस 18 को टीआरपी
बिग बॉस सीजन 18 की गिरती टीआरपी का कारण शो में टास्क की कमी को बताया जा रहा है। अमूमन देख जाता है कि बिग बॉस शो में अच्छे-अच्छे टास्क देखने को मिलते हैं, जोकि इस बार गायब हैं। इसके अलावा घरवालों का गैर जरूरी बातों पर आपसी झगड़े के ड्रामों से भी पब्लिक ऊब चुकी है। यही वजह से कि बिग बॉस 18 की टीआरपी गिरती जा रही है।
- Log in to post comments