आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह जो भी किरदार अदा करते हैं उसमें कुछ इस कदर रम जाते हैं कि मानों सामने वही इंसान खड़ा हो। पीके दंगल और थ्री-इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्मों के बेताज बादशाह आमिर खान अब जल्द ही पर्दे पर अपनी आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर का किरदार अदा कर सकते हैं।
आमिर खान हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता है, जो फिल्मों के क्राफ्ट को बड़ी बारीकी से समझते हैं। महज 8 साल की उम्र में फिल्म 'यादों की बारात' से उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। सरफरोश, कयामत से कयामत तक और गुलाम जैसी शुरुआती फिल्मों से ही आमिर ने ये प्रूफ कर दिया था कि वह सिनेमा का हिस्सा नहीं है, बल्कि फिल्में उनकी रग-रग में हैं।
वह अपने किरदारों को जिस तरह से पूरे परफेक्शन के साथ निभाते हैं, उस कारण उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। थ्री-इडियट्स-पीके जैसी फिल्मों के बाद आमिर कई बायोपिक कर रहे हैं। उन्होंने 'दंगल' में महावीर सिंह फोगाट का किरदार अदा किया था और अब वह पर्दे पर जल्द ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल सिंगर, एक्टर का किरदार अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
किस सिंगर का किरदार निभाएंगे आमिर खान?
आमिर खान की लास्ट फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास असर ना दिखा सकी हो, लेकिन फिर भी उनके हाथ में छह बड़ी फिल्मों का ऑफर है।
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, वह स्क्रीन पर जल्द ही 70-80 के लीजेंडरी सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार की बायोपिक बनाने की जिम्मेदारी निर्देशक अनुराग बसु ने अपने कंधों पर उठाई है और फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिग्गज सिंगर की बायोपिक के सिलसिले में अब तक अनुराग बसु और भूषण कुमार से आमिर खान की 4 से 5 मीटिंग हो चुकी है। हालांकि, आमिर या भूषण कुमार की टीम की तरफ से इस पर अब भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
किशाेर कुमार के बारे में कुछ डिटेल्स:
- किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 में हुआ था
- हिंदी के अलावा उन्होंने बंगाली-मराठी सहित कई भाषाओं में गाने गाए
- अभिनेता अशोक कुमार के भाई थे किशोर कुमार
- साल 1946 में फिल्म 'शिकारी' से की थी शुरुआत
- अपने करियर में सबसे ज्यादा राजेश खन्ना के लिए गाए गाने
आमिर खान के हाथ में हैं ये छह फिल्में?
किशोर कुमार की बायोपिक के अलावा आमिर खान की झोली में फिलहाल जो पांच फिल्में हैं, उनमें उज्जवल निकम की बायोपिक, राजकुमार संतोषी की 'अंदाज अपना-अपना 2', गजिनी 2, लोकेश कंगराज की और जोया अख्तर की अनटाइटल फिल्मों के ऑफर हैं। हालांकि, इन फिल्मों में से आमिर खान कितनी फिल्में चुनेंगे और सबसे पहले किस फिल्म की शूटिंग करेंगे, ये सामने आने में अभी थोड़ा समय है।
अपने हर किरदार में जान फूंकने वाले आमिर खान किशोर कुमार का रोल निभाने के लिए क्या सिंगिंग में खुद को परफेक्ट कर पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी
- Log in to post comments