बेंगलुरु टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाले सरफराज खान को भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर सराहा है। गावस्कर ने सरफराज को लंबे समय तक टीम से बाहर रखने के चलते सेलेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में मुश्किल समय में 150 रनों की पारी खेली थी और भारत को मजबूत किया था।
सरफराज खान ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उनका ये शतक भारत की दूसरी पारी में आया। इस पारी के बाद सरफराज की जमकर तारीफ हो रही है। सरफराज खान की इस पारी के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स पर गुस्सा निकाला है।
सरफराज ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में रन बनाए लेकिन उन्हें मौका काफी देर बाद मिला। सरफराज को इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। अपनी पहली ही पारी में उन्होंने अर्धशतक जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक उनका पहला शतक था।
पतली कमर है जरूरी
गावस्कर ने इस पारी के बाद सरफराज को लंबे समय तक टीम से दूर रखने को लेकर सेलेक्टर्स को लताड़ लगाई है। गावस्कर का मानना है कि सरफराज को काफी समय पहले टीम इंडिया में जगह मिल जानी चाहिए थी लेकिन कुछ लोगों को उनकी फिटनेस खराब लगती थी जिसके कारण उन्हें मौका नहीं दिया। गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा है, "सरफराज की मैदान पर वापसी उनकी कमर की लंबाई से ज्यादा थी। दुर्भाग्यवश, भारतीय क्रिकेट में कई सारे लोग हैं जो फैसले लेते हैं।"
उन्होंने कहा, "सरफराज को लंबे समय तक भारतीय टीम से दूर रखा गया जबकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे। ये इसलिए हो रहा था क्योंकि जो फैसले लेने वाले लोग थे उनको लगता था कि सरफराज की कमर पतली नहीं है और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ये जरूरी है।"
पंत का दिया उदाहरण
गावस्कर ने ऋषभ पंत का उदाहरण देकर कहा कि क्रिकेटर का वजन मायने नहीं लगता। उन्होंने कहा कि पंत की भी पतली कमर नहीं है, लेकिन वह लंबे समय तक विकेटकीपिंग करते हैं। उन्होंने कहा, "पंत भी एक और ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी कमर पतली नहीं है, लेकिन सभी जानते हैं कि वह क्या प्रभाव छोड़ते हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वह पूरे दिन विकेटकीपिंग भी करते हैं जिसमें छह घंटे तक लगातार उठना बैठना होता है। इसलिए ये यो-यो टेस्ट हटाओ और ये देखो की खिलाड़ी मानसिक तौर पर कितना फिट है।"
- Log in to post comments