मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 152 रन से रौंदा। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज मे 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान टीम ने 1338 दिन बाद होम ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में घर पर साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज मे 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने 1338 दिन बाद घर पर कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले पाकिस्तान टीम ने फरवरी 2021 में होम ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका को हराया था। यह मैच रावलपिंडी में खेला गया था।
पाकिस्तान ने किए थे 4 बदलाव
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट भी मुल्तान में खेला गया था। इंग्लैंड ने यह टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था। इससे पहले बांग्लादेश टीम भी पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात देकर गई थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान के स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए गए थे।
बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को अगले 2 टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम ने बदलाव के तुरंत बाद ही टेस्ट में जीत दर्ज की।
बाबर आजम का रिएक्शन
पाकिस्तान की इस एतिहासिक जीत पर अब बाबर आजम का रिएक्शन सामने आया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने टीम की जमकर तारीफ की है। बाबर आजम ने एक्स पर लिखा, 'शाबाश टीम, शानदार जीत। एफर्ट्स और स्पिरिट पर गर्व है।'
फॉर्म से जूझ रहे थे बाबर
बाबर आजम की टेस्ट में लगातार खराब फॉर्म जारी थी। उन्होंने 2 साल से इस फॉर्मेट में अर्धशतक तक नहीं लगाया था। उन्होंने टेस्ट में आखिरी शतक 26 दिसंबर, 2022 न्यूजीलैंड को खिलाफ जड़ा था। बाबर ने इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 161 रन और दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी बाबर आजम फीके साबित हुए थे। पहली पारी में बाबर आजम ने 30 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे।
टेस्ट में बाबर के आंकड़े
बाबर आजम ने 13 अक्टूबर, 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 55 टेस्ट की 100 पारियों में 3997 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर आजम की औसत 43.92 की और स्ट्राइक रेट 54.46 की रही है। टेस्ट में बाबर आजम ने 26 फिफ्टी के साथ ही 9 सेंचुरी भी जड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 196 रन है।
- Log in to post comments