हॉन्ग कॉन्ग में होने वाले सुपर-6 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। भारत 19 साल बाद इस टूर्नामेंट में अपनी टीम उतार रहा है। टीम में सभी रिटायरर्ड खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है और ये तीन तारीख तक चलेगा। भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
हॉन्ग कॉन्ग में खेले जाने वाले सुपर-6 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह दोनी के दो जिगरी दोस्तों को जगह मिली है जबकि एक को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ छह खिलाड़ी की मैदान पर उतरेंगे।
भारत ने आखिरी बार साल 2005 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उस साल टीम इंडिया ने ये खिताब जीता था।
उथप्पा को मिली कमान
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रॉबिन उथप्पा करेंगे। उथप्पा ने कुछ साल पहले ही आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। इस टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं वो सभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उथप्पा के अलावा इस टीम में धोनी के एक और करीबी दोस्त केदार जाधव को भी जगह मिली है
इन दोनों के अलावा मनोज तिवारी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्म गोस्वामी और भरत चिपली को टीम में जह मिली हैं
ऐसा है टूर्नामेंट
ये सुपर-6 टूर्नामेंट इसी साल एक नवंबर से शुरू होगा और तीन नवंबर तक चलेगा। एक तारीख को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों में छह-छह खिलाड़ी होंगे। ये मैच 10 ओवर प्रति पारी का होगा। इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर को छोड़कर हर खिलाड़ी को मैच में गेंदबाजी करनी होती है। इस मैच में लास्ट मैन का नियम भी होता है लेकिन उसके लिए ये जरूरी है कि पांच ओवर से पहले ही टीम के पांच विकेट गिर चुके हों,तभी आखिरी बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी कर सकता है।
बल्लेबाजों को 31 रनों पर रिटायर होना पड़ता है। लेकिन अगर बाकी के सभी बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो फिर रिटायर हुआ बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी करने आ सकता है।
भारतीय टीम
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, शाहबाज नदीम, मनोज तिवारी, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली
- Log in to post comments