Skip to main content

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टी20I में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। 18 रन बनाते ही शेफाली वर्मा ने टी20I में अपने 2000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी हैं। शेफाली से पहले मिताली राज स्मृति मंधाना कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ऐसा कर चुकी हैं। शेफाली अपने बड़े-बड़े हिट के लिए जानी जाती हैं।

भारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने टी20I में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। शेफाली टी20I से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाजी बनी हैं। वहीं, भारत की पांचवीं बल्लेबाज बनी हैं। शेफाली ने 18 रन बनाते हुए 2000 के क्लब में एंट्री मारी।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 12वें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की। शेफाली ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। वर्मा ने जैसे ही 18 रन बनाए, उन्होंने टी20I में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।

बनीं पांचवीं बल्लेबाज

वह ऐसा करने वाली भारत की पांचवीं बल्लेबाज बनीं। शेफाली ने यह उपलब्धि 84 मैच की 83वीं पारी के दौरान हासिल की। शेफाली का इस दौरान 25.76 का औसत और 129.51 का स्ट्राइक रेट रहा। शेफाली से पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

इसके अलावा शेफाली टी20I सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाजी बनी हैं। शेफाली से पहले पूर्व कप्तान मिताली राज ऐसा कमाल कर चुकी हैं। मिताली ने 70वीं पारी में यह कमाल किया था। शेफाली ने 83 पारियां ली हैं। यही नहीं शेफाली टी20I 2000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी हैं। शेफाली ने 20 साल में यह कमाल कर दिखाया है।

News Category