Skip to main content

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में INDIA की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हरियाणा की हार पर राहुल ने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित हैं और हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी परिणामों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में INDIA की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।

हरियाणा के परिणामों को बताया अप्रत्याशित

हरियाणा की हार पर राहुल ने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित हैं और हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।

कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाए सवाल

उधर, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर ही सवाल उठा दिए हैं। उदित राज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, अगर धारा 370 और राम मंदिर दोनों मुद्दे फ्लॉप हो गए हैं तो उन्हें वोट कहां से मिल रहे हैं? महंगाई है, बेरोजगारी है, किसान दुखी हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा ईवीएम के जरिए बेईमानी से जीत रहे हैं। ईवीएम से चुनाव नहीं होने चाहिए।

 

News Category