महिला टी20 विश्व कप का रोमांच जारी है। आज यानी 9 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। इस मैच में भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। अब भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले में जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार करना होगा।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के 12वें मैच में आज भारतीय महिला टीम का सामना श्रीलंकाई टीम के साथ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में इस मैच से पहले आइए बताते हैं भारत और श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है।
IND W vs SL W Head to Head Record: भारत-श्रीलंका महिला टीम के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दरअसल, भारत और श्रीलंका महिला टीम (India Women vs Sri Lanka Women) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 25 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा विरोधी टीम के खिलाफ भारी रहा है। ब्लू टीम को श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ अबतक कुल 19 मैच में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंकाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
वहीं, अगर बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैचों के नतीजे तो यहां श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने 2 मुकाबलों में बाजी मारी है।
India's Semi Final Scenario: कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय महिला टीम?
भारतीय टीम का आज श्रीलंकाई टीम से सामना है। अगर श्रीलंका के खिलाफ भारत आज मैच जीत जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आगामी मैच हार जाता है तो उसके बाद भी टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है।
अगर न्यूजीलैंड की टीम एक मैच जीत जाती है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। भारतीय टीम की नजरें बेहतर नेट रनरेट पर होगी। अगर भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है और न्यूजीलैंड की टीम एक मैच हार जाती है, तो भारतीय टीम को नेट रन रेट की चिंता करनी की जरूरत नहीं होती।
IND W vs SL W Playing 11 Predicted: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर।
श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा और उदेशिका प्रबोधनी।
- Log in to post comments