Skip to main content

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली 64 गेंदों पर 64 रन और जो रूट 54 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली 64 गेंदों पर 64 रन और जो रूट 54 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके साथ ही जो रूट ने टेस्‍ट में 2 बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं।

जो रूट के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) में 5000 से ज्‍यादा रन पूरे हो गए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने WTC में अब तक 59* मैच की 107 पारियों में 5005* रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 20 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं। WTC में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 228 रन है।

WTC में सबसे ज्यादा रन

5005* - जो रूट (51.59 औसत)

3904 - मार्नस लाबुशेन (52.05 औसत

3486 - स्टीव स्मिथ (50.52 औसत)

3101 - बेन स्टोक्स (37.81 औसत)

2755 - बाबर आजम (51.98 औसत)

रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड

जो रूट के इस साल टेस्‍ट में 1000 रन पूरे हो गए हैं। वह सबसे ज्‍यादा सालों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। जो रूट टेस्‍ट में 5 सालों में 1000-1000 रन बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 6 बार यह कारनामा किया था। रूट के अलावा ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, एलिस्‍टर कुक, मैथ्‍यू हेडन, जैक कैलिस और कुमार संगाकार भी इस लिस्‍ट में हैं।

अधिकांश वर्षों में 1000 टेस्ट रन

6 - सचिन तेंदुलकर

5 - जो रूट

5 - ब्रायन लारा

5 - रिकी पोंटिंग

5 - एलेस्टेयर कुक

5 - मैथ्यू हेडन

5 - जैक्स कैलिस

5 - के संगकारा

4 - स्टीव स्मिथ

4 - सुनील गावस्कर

4 - माइकल क्लार्क

4 - केविन पीटरसन

 

News Category