Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन चाइना में लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 5200 mAh बैटरी से लैस
रियलमी ने 13 प्रो का चाइना में एक्सट्रीम एडिशन लॉन्च हुआ है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इसे लेदर बैक के साथ मोनेट पर्पल और लेक ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है।
चीन में लॉन्च हो गया है। यह भारत में मौजूद Realme 13 Pro सीरीज जैसा ही दिखता है और इसमें वही स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। एकमात्र बड़ा अंतर यह है कि Realme 13 Pro Extreme Edition में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है। Realme 13 Pro और 13 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। जबकि बाकी के सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।
प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट
रियलमी 13 प्रो एक्सट्रीम एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,729 रुपये) है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है। 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,264 रुपये) है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जो कि मोनेट पर्पल और लेक ग्रीन हैं। चीन में Realme 13 Pro Extreme Edition को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और JD.com के जरिए खरीदा जा सकता है।
एक्सट्रीम एडिशन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- रियलमी के 13 प्रो एक्सट्रीम एडिशन में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है। यह 2000 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर- स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB तक डायनेमिक रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा- इसमें 50MP सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा OIS है। इसमें 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सेंसर दिया गया है।
बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,200 mAh की बैटरी है। यह रियलमी यूआई 5.0 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है।
भारत में लॉन्च होगा या नहीं
Realme 13 Pro Extreme Edition फिलहाल केवल चीन में उपलब्ध है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फोन अन्य बाजारों में लॉन्च होगा या नहीं। यह Realme 13 Pro सीरीज में एक किफायती मॉडल के रूप में भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है।
- Log in to post comments