Skip to main content

Nainital के पर्यटन स्थलों में बढ़ी रौनक, वीकेंड पर हल्‍द्वानी में काठगोदाम से रानीबाग तक जाम

चार दिवसीय लंबे वीकेंड में शहर के अधिकांश होटलों सहित होमस्टे व सरकारी गेस्ट हाउस भी फुल हो गए। भोटिया बाजार में सैलानियों की भारी भीड़ रही। स्नोव्यू राजभवन चिड़ियाघर हिमालय दर्शन व केव गार्डन में भीड़ रही। वहीं वीकेंड पर हल्‍द्वानी में काठगोदाम से रानीबाग तक जाम रहा। स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने दिन भर जाम से परेशानी झेली।

नैनीताल।Nainital:सरोवर नगरी में सैलानियों की भीड़ रही। पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए। नगर के अधिकांश होटल पैक हो गए। चार दिवसीय लंबे वीकेंड में शनिवार को शहर के अधिकांश होटलों सहित होमस्टे व सरकारी गेस्ट हाउस भी फुल हो गए। रविवार को और ज्‍यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है।

पर्यटन से जुड़े कारोबारी टैक्सी चालक, घोड़ा चालक, रेस्टोरेंट, नाव चालक व गिफ्ट सेंटर वाले खुश नजर आए। इस बीच झील में नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। भोटिया बाजार में सैलानियों की भारी भीड़ रही। स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन व केव गार्डन में भीड़ रही। मस्जिद तिराहा, भवाली रोड, मोहन को चौराहा व हल्द्वानी मार्ग में कई बार जाम लगा।

वीकेंड पर हांफे इंतजाम, काठगोदाम से रानीबाग तक जाम

वीकेंड पर हल्‍द्वानी में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। काठगोदाम से रानीबाग तक जाम रहा। आलम यह था कि एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे का समय लग गया। स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने दिन भर जाम से परेशानी झेली।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन रोड से रानीबाग तक संकरी सड़क है। वीकेंड या पर्यटन सीजन शुरू होने पर वाहनों का दबाव बढ़ता है। ऐसे में यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। शनिवार को इसी क्षेत्र में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। भीमताल, नैनीताल व अन्य पर्वतीय जिलों को जाने वाले वाहन जाम में फंस गए। यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। समय रहते जाम को खुलवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। जाम में फंसे दिल्ली निवासी पर्यटक सुधीर कुमार ने बताया कि वह तीसरी बार नैनीताल घूमने के लिए आ रहे हैं। हर बार उन्हें काठगोदाम में जाम का सामना करना पड़ा है।

वीकेंड पर पुलिस को जाम से निपटने के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए। इधर, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि जाम की समस्या कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी। सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है।

बोट संचालक पर्यटकों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड़

भीमताल झील में पैडल बोट संचालक पर्यटकों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां पर नियमों को ताक पर रखकर बिना सुरक्षा कवच के बोटिंग कराई जा रही है। ऐसे में पर्यटकों के साथ कभी भी अनहोनी होने का डर बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं।

भीमताल झील में पैडल बोट में बोट संचालकों ने शनिवार को बच्चों समेत सात लोगों को बैठाया। पर्यटकों को कोई भी सुरक्षा के लिए सुरक्षा जैकेट नहीं दिया। जो खुलेआम नियमों का उल्लंघन दिखाई दिया। इस तरह से यहां पर बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि झील में नाव कब पलट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए सुरक्षा जैकेट पहनना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि, नाव पलटने पर सुरक्षा जैकेट बचा लेता है। लेकिन पैडल बोट संचालक बिना सुरक्षा जैकेटों के पर्यटकों को बोटिंग के लिए झील में भेज रहे हैं।

विभाग भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग से इस तरह से बोटिंग कराने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं, सिंचाई विभाग के एसडीएम डीडी सती ने बताया कि बिना सुरक्षा कवच के बोटिंग कराने वाले संचालकों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

News Category