PAK vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बाबर आजम हुए चोटिल
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का बुधवार 21 अगस्त से आगाज होगा। ऐसे में देनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चोटिल हो गए। वह नेट्स में सीमर खुर्रम शहजाद का सामना कर रहे थे। बाबर की चोट ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का बुधवार, 21 अगस्त से आगाज होगा। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।
नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चोटिल हो गए। वह नेट्स में सीमर खुर्रम शहजाद का सामना कर रहे थे। टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम की चोट ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
बाबर आजम के पेट में लगी चोट
नेट सेशन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के पेट में चोट लग गई। इस दौरान वह काफी तकलीफ में नजर आए। शहजाद भी तुरंत बाबर के पास पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। चोट लगने के बाद अगली ही गेंद पर शहजाद ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया। बाबर को आउट करने के बाद खुर्रम शहजाद जश्न मनाते नजर आए।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 21 से 25 अगस्त, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, नेशनल स्टेडियम कराची
टेस्ट में बाबर आजम के आंकड़े
- बाबर आजम ने 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई ने टेस्ट डेब्यू किया था।
- डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 69 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे।
- बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक 52 टेस्ट मैच खेले हैं।
- इस दौरान 94 पारियों में उन्होंने 45.85 की औसत और 54.86 की स्ट्राइक रेट से 3898 रन बनाए हैं।
- टेस्ट में बाबर आजम के नाम 26 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 196 रन है।
- Log in to post comments